छपरा: गोपालगंज डीएम हत्याकांड में जेल से बाहर आने के बाद एक तरफ तो आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बिहार में सियासत का तापमान अभी भी बढ़ा हुआ है. वहीं आनंद मोहन है कि जेल से रिहा होने के बाद से खूब गरज रहे हैं. वह छपरा पहुंचे तो यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं से मुखातिब हुए और कहा कि देश में नफरत फैलाने वाले सौदागरों के खिलाफ राजपूत समाज को एक बार फिर एकजुट होना होगा और देश को बचाने के लिए छाती चौड़ी करनी होगी. आनंद मोहन ने देश में जातीय उन्माद से सचेत होकर भाईचारे, प्रेम एवं सामाजिक सौहार्द बनाने का आह्वान किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


छपरा पहुंचे आनंद मोहन फ्रेंडशिप आनंद के बैनर तले 23 नवंबर को होने वाले पटना सम्मेलन के तैयारियों में कार्यकर्ताओं को न्योता देने आए थे. आज पूर्व सांसद आनंद मोहन के छपरा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. इस मौके पर पूर्व सांसद आनंद मोहन ने एक सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में आजादी की तीसरी लड़ाई मीडिया के स्वतंत्रता की लड़ाई होगी. आज मीडिया अघोषित इमरजेंसी जैसी स्थिति में आ गया है जो लोकतंत्र के लिए शुभ नहीं है. 


ये भी पढ़ें- विपक्षी एकता की बैठक के कारण NCP में हुआ विद्रोह, बिहार में भी संभव, बोले सुशील मोदी


आनंद मोहन यही नहीं रूके बल्कि उन्होंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में धार्मिक उन्माद फैलाकर देश बांटने की तैयारी की जा रही है. देश को दो गुजराती मिलकर बेच रहे हैं वहीं दो गुजराती देश को खरीदने में जुटे हुए हैं. उन्होंने कहा की देश सावरकर और गोडसे के सिद्धांतों पर नही, बल्कि गांधी और मजहरूल हक के सिद्धांतों पर आगे बढ़ेगा. 


आनंद मोहन ने चाणक्य की चर्चा करते हुए कहा कि चाणक्य ने कहा था कि जब देश का राजा व्यापारी होगा तो प्रजा भिखारी होगी. यही कहावत चरितार्थ हो रही है. वहीं आनंद मोहन ने यहां पूर्व केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता राम बहादुर सिंह को याद किया. पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह रिहाई के लिए भी झारखंड सरकार से मंच से अपील की. उन्होंने कहा कि  राज्य सरकार को बहुत शक्ति प्राप्त है. वह बची हुई सज़ा को अच्छे आचरण के बुनियाद पर माफ करवा कर उन्हें बाहर निकाले. ताकि इस लड़ाई में उनका साथ भी प्राप्त हो.
RAKESH