Bihar Politics: मुंबई से आई नीतीश कुमार के लिए एक और धमाकेदार खबर, क्या जेडीयू सांसदों को तोड़ने में जुटी है बीजेपी?
Bihar Politics: बिहार की राजनीति पर मुंबई से बड़ा बयान सामने आया है. शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने नीतीश कुमार की पार्टी को लेकर बड़ी बात कही है.
पटना: बिहार में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने जब से सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले होने की बात कही है, तबसे बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ रही है. सभी दलों के नेता इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इन सबके बीच बिहार की राजनीति पर अब महाराष्ट्र में बयानबाजी शुरु हो गई है. महाराष्ट्र शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत ने नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को लेकर बड़ा बयान दिया है. संजय राउत ने कहा कि हमारे पास खबर है कि जेडीयू के 10 सांसदों को बीजेपी तोड़ने जा रही है. जिसके चलते नीतीश कुमार काफी परेशान रह रहे हैं. और इसके चलते वो कुछ अलग निर्णय ले सकते हैं.
बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच संजय राउत के इस बयान ने सरगर्मी और बढ़ा दिया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आने दिनों जेडीयू में बड़ी टूट होने वाली है. और इसी वजह से नीतीश कुमार परेशान हैं. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार आज एनडीए में हैं लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी के सांसदों को तोड़ने की कवायद बीजेपी कर रही है. ये बीजेपी का चेहरा है जो उनके साथ रहता है, जिनके साथ उनकी दोस्ती है जो उनकी मदद करता है,उनके साथ वो बेईमानी करते हैं.
संजय राउत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी को मित्रों की पार्टी तोड़ने का नशा है. बीजेपी अब नीतीश कुमार की पार्टी और उनके सांसद को तोड़ने जा रही है. वहीं तमाम के कयासों के बीच बिहार के मुख्यमंत्री ने भी आज बड़ा दिया है. गोपालगंज पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि हम दो बार गलती करके इधर उधर चले गए थे. अब दोबारा में हम ये गलती नहीं करने वाले है. ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प हो जाता है कि शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत के दावों में क्या सच्चाई है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!