Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने ठुकराया लालू का ऑफर, कहा- दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2587974

Nitish Kumar: नीतीश कुमार ने ठुकराया लालू का ऑफर, कहा- दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे

Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू यादव के दरवाजा खोलने वाले ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि दो बार गलती से इधर से उधर चले गए थे.

नीतीश कुमार

गोपालगंज: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अगले सियासी कदम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. दरअसल बीते दिनों राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद ने सीएम नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए कहा था कि उनके लिए राजद के दरवाजें खुले हुए हैं. जिसके बाद ये संभावना जताई जा रही है थी कि अंदरखाने गलियारे में कोई खिचड़ी पक रही है. लेकिन इन सब कयासों पर नीतीश कुमार ने आज विराम लगा दिया है. दरअसल शनिवार को प्रगति यात्रा के दौरान गोपालगंज पहुंचे नीतीश कुमार लालू याद को ऑफर को ठुकराते हुए कहा कि 'हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे'.

गोपालगंज समाहरणालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दो बार उनसे गलती हो गई थी और वो इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब हम हमेशा साथ रहेंगे. उन्होंने कहा- ' जनता ने 2005 में काम करने का मौका दिया, हम लोग लगातार राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं. इससे पहले बिहार की हालात किस तरह से थी, ये बात किसी से छिपी नहीं हैं.'

ये भी पढ़ें- Bihar News: प्रशांत किशोर के करीबी के घर पर EOU का छापा, बेउर जेल सुपरिटेंडेंट से जुड़ा है मामला

दरअसल लालू यादव ने नीतीश कुमार की पार्टी के बारे में 1 जनवरी को कहा था कि कहा था कि आरजेडी का दरवाजा उनके लिए हमेशा खुला हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि नीतीश कुमार को भी अपना दरवाजा खोलकर रखना चाहिए. लालू यादव के इस ऑफर के बाद से ही बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई थी. बीजेपी, जेडीयू लेकर आरजेडी के तमाम नेता इस पर लालू यादव के इस ऑफर पर प्रतिक्रिया दे रहे थे. वहीं इन कयासों औऱ हवा तब मिल गई जब राजभवन में राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव की पीठ थपथपाई थी. जिसके बाद अब नीतीश कुमार इस बयान से सबकुछ क्लियर हो गया है.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news