नई दिल्ली: बिहार के सत्तारूढ़ एनडीए में नेतृत्व को लेकर उठने वाले सभी सवालों को ‘काल्पनिक’ करार देते हुए जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने दोहराया कि एनडीए राज्य विधानसभा का अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ही अगुवाई में लड़ेगा. राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने ​नई दिल्ली में आयोजित संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, उनकी पार्टी मजबूती से राजग के साथ खड़ी है और रहेगी. जद (यू) नेताओं ने दिल्ली का चुनाव पास आते ही आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर सबसे बड़ा पूर्वांचल हितैषी बन जाने का ‘पाखंड’ करने का आरोप लगाया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: 2024 के शुरू में नीतीश ने ली 9वीं बार CM पद की शपथ, 25 के लिए ताजपोशी का भी ऐलान


जेडीयू नेताओं ने कहा, पार्टी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के खिलाफ अभियान चलाएगी और उनके पूर्वांचल विरोधी चेहरे को बेनकाब करेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से हाल में बिहार विधानसभा चुनाव में नेतृत्व को लेकर खुलकर बयान देने से परहेज करने के बाद नीतीश कुमार को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ललन सिंह ने कहा, ‘यह सब सवाल काल्पनिक हैं. 


उन्होंने कहा, ‘जद(यू) मजबूती से राजग के साथ खड़ा है और रहेगा. यह साफ है कि राजग बिहार का अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगा.’ सिंह ने कहा कि कुमार बिहार के सभी जिलों की यात्रा पर हैं और सोमवार को ही बेतिया से वापस आए हैं. उन्होंने वहां मिले जनसमर्थन का हवाला देते हुए कहा कि लोगों को कुमार में विश्वास है कि वह जो कहते हैं, उसे करते भी हैं. 


READ ALSO: कांग्रेस ने अंबेडकर को हराने और बेइज्जत करने का किया काम- संजय जायसवाल


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा, ‘बाकी तो किसी को भी दिन में सपना देखने का हक है. सपना देखने पर कोई रोक तो है नहीं. वे लोग 20 साल से सपना देख रहे हैं. आगे भी देखते रहेंगे.’ जद (यू) के कार्यकारी अध्यक्ष झा ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भी राजग मजबूती से चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली में गठबंधन को लेकर भाजपा से बातचीत चल रही है. हमलोग साथ लड़ेंगे. जब तय होगा, तो बताएंगे.’ 


सिंह ने कहा कि हाल के दिनों में अरविंद केजरीवाल का पूर्वांचल प्रेम देखने को मिला है. वास्तव में अरविंद केजरीवाल को किसी से प्रेम नहीं है. वह मौकापरस्त आदमी हैं. जब जैसा मौका आया, वैसा चादर ओढ़ लिया. उनसे बड़ा कोई पाखंडी नहीं है. मन के अंदर महत्वाकांक्षा जागी, तो अन्ना हजारे को किनारे लगा दिया. इस दौरान कोरोना महामारी के दौरान पूर्वांचल और बिहार के लोगों के बारे में केजरीवाल की ओर से की गई कुछ टिप्पणियों के वीडियो भी प्रस्तुत किए गए. 


जेडीयू नेताओं ने कहा, वे उनके भाषणों को दिल्ली के हर इलाके में लोगों के बीच ले जाएंगे. आपने जो वीडियो देखा... क्या यह उनका पूर्वांचलियों के प्रति प्रेम है? वे (केजरीवाल) कहते हैं कि बिहारी 500 रुपये लेकर आता है और दिल्ली में पांच लाख का इलाज कराकर वापस चला जाता है. यह दिल्ली उनकी जागीर नहीं है, यह देश की राजधानी है. 


READ ALSO: अमित शाह के बयान को लेकर छिड़ा घमासान, कांग्रेस ने निकाला अंबेडकर सम्मान मार्च


केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार और उसके मुखिया केजरीवाल ने कोरोना के दौरान सारे पूर्वांचल के लोगों को नोएडा की सीमा पर अपने हाल पर छोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि तब जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश के 25 लाख लोगों के लिए सारी व्यवस्था की, उन्हें शिविरों में रखा गया और उनके खाते में एक-एक हजार रुपये दिए गए. 


उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल आज कह रहे हैं कि भाजपा पूर्वांचलियों की विरोधी है. आपसे बड़ा कौन है पूर्वांचलियों का विरोधी? आपका यह वीडियो बताता है कि आप कितने बड़े पूर्वांचल विरोधी हैं और चुनाव का समय आता है, तो सबसे बड़े पूर्वांचल हितैषी बन जाते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘इस वीडियो को लेकर जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी पूरे दिल्ली के चुनाव में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभियान चलाएगी. इनका पूर्वांचल प्रेम ढकोसला है. बिहार प्रेम मौकापरस्ती है. इस चुनाव में इनकी पोल खोलेंगे.’ 


READ ALSO: 'जब उन्हें वोट लेना था, तब...', भागलपुर एयरपोर्ट बयान देकर फंस गए सम्राट चौधरी?


केजरीवाल के इस आरोप पर कि भाजपा के लोग पूर्वांचलियों के नाम मतदाता सूची से हटवा रहे हैं, सिंह ने इसे ‘सफेद झूठ’ करार दिया और कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से बांग्लादेशी रोहिंग्याओं के बारे में राज्यसभा में दिए गए बयान को उन्होंने ‘बड़ी चालाकी’ से पूर्वांचलियों के साथ जोड़ दिया. उन्होंने कहा, ‘यही तो उनका ढकोसला है. कोई नाम नहीं काटा गया है पूर्वांचल और बिहार के लोगों का. मुंह में राम बगल में छुरी. बात हो रही है रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमानों की और निशाना बना रहे हैं पूर्वांचलियों को. यही इनका चरित्र है.


भाषा


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!