Jharkhand News: पीएम मोदी के झारखंड दौरे को लेकर राजनीति शुरू हो चुकी है. सत्तारूढ़ कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सरना धर्म कोड वाला मुद्दा उठाकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. इस पर झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है. बाबूलाल मरांडी ने जी न्यूज से बातचीत में कहा कि सरना धर्म कोड हम समर्थन करते हैं. यह डिमांड पहले से है. गठबंधन सरकार पर हमला करते हुए कि उन्होंने कहा कि झारखंड में 4 साल में कोई विकास नहीं हुआ. यह सरकार काम करने में नहीं बल्कि कमाने में लगी हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हेमंत सरकार पर हमला करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खदान से लेकर ट्रांसपोर्ट तक सब गलत तरीके से चल रहा है. जाति प्रमाणपत्र तक बनवाने में पैसा लिया जाता है. इस सरकार में झारखंड की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. पुलिस का काम वसूली करना हो गया है. इस सरकार में बिना घूस के कोई काम नहीं होता है. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पहली बार देश के प्रधानमंत्री उलिहातू आ रहे हैं और यहां भगवान बिरसा मुंडा श्रद्धांजलि देंगे.


ये भी पढ़ें- Bihar News: दिवाली पर 'तेजस्वी' की पूजा, घोड़े पर बैठकर आरती, जानिए कहां और किसने किया ऐसा


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री झारखंड के साथ जनजाति गौरव दिवस मनाएंगे, इसीलिए हम लोग उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम में 2 प्रमंडल दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान के लोग पहुंचेंगे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 15 नवंबर का दिन बीजेपी और झारखंड के लिए कई मायने में महत्त्व रखता है. इस दिन झारखंड का स्थापना दिवस मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि अटल बिहारी के नेतृत्व में झारखंड राज्य को अलग दर्ज मिला था. पीएम के दौरे पर राजनीति नहीं दिखनी चाहिए.