रांची: लोकसभा चुनाव की तरीखों का ऐलान होने के बाद से ही बीजेपी और इंडिया गठबंधन ने अपने चुनावी अभियान और तेज कर दिया है. इसके साथ ही पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के तमाम बड़े नेता इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं. इन सबके बीच झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी सोशल मीडिया एक्स के जरिये इंडिया अलायंस पर निशाना साधा है. अपने पोस्ट में उन्होंने इस गठबंधन को अवसरवादी नेताओं का बेमेल गठबंधन बताया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री औऱ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के ऊपर उन्होंने लिखा है कि इंडी अलायंस में सिद्धांत और संस्कार की राजनीति नहीं है. यह स्वार्थी और अवसरवादी नेताओं का बेमेल गठबंधन है. वहीं वीडियो के अंत में उन्होंने लोगों से सवाल पूछते हुए यह कहा है कि क्या आपको लगता है कि ये अपने बीच दूल्हा चुन पाएंगे ? प्रधानमंत्री कैसे चुनेंगे? इसके बाद खानदानी लूटेरों की कोशिश होगी बेकार, अबकी बार 400 पार का नारा भी दिया गया है.


बता दें कि बीजेपी ने झारखंड में 13 लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. जबकि इंडिया गठबंधन नामों की घोषणा करने को लेकर अभी भी असमंजस में है. मिली जानकारी के अनुसार झामुमो, राजद, कांग्रेस और वाम दलों का गठबंधन भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही करने वाला है. इन गठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों का प्रारूप लगभग तय हो गया है. इसके मुताबिक कांग्रेस राज्य में सबसे अधिक सीटों 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके अलावा झामुमो पांच, राजद और वाम दल को एक एक सीट दिया गया है. हालांकि, सुत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजद झारखंड में दो सीटों की मांग कर रहा है.


ये भी पढ़ें- Mahagathbandhan: कांग्रेस को कटिहार सीट दे सकते हैं RJD सुप्रीमो लालू यादव लेकिन पूर्णिया पर समझौता असंभव! जानें कारण