Bihar News: पटना : केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बुधवार को बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो अपराध की बात करते हैं, पहले उन्हें अपनी सरकार के रिकॉर्ड को देखना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीतन राम मांझी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "तेजस्वी यादव को साल 2005 से पहले का आंकड़ा निकलवाना चाहिए. जब उनके माता-पिता राज्य के मुख्यमंत्री थे, उसके बाद उन्हें आज की बात करनी चाहिए. उस समय मुख्यमंत्री आवास में अपराधियों के साथ समझौता होता था. लेकिन, अपराध होता भी है तो उन पर सबसे पहले कार्रवाई होती है.”


ये भी पढ़ें: भागलपुर के 8 सरकारी स्कूलों का खुला भाग्य, ट्रिपल IT के छात्रों ने लिया गोद


केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बंगाल में रेप की घटना के बाद विधानसभा में पारित किए गए कानून पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "बंगाल सरकार ने बिल लाकर एक दिखावा किया है. ममता बनर्जी को तो अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. मैंने बार-बार कहा है कि एक महिला के साथ दुराचार हुआ है. बंगाल सरकार ने जो कानून पास किया है, इसमें आजीवन सजा की बात की गई है. लेकिन, इस कानून में सजा के बजाए फांसी देने का प्रावधान होना चाहिए. उन्होंने अपराधियों को बचाने के लिए इस कानून में अपराध को कम करके पेश किया है.”


ये भी पढ़ें: PMCH अस्पताल से हथकड़ी के साथ एक और कैदी फरार, पुलिस तफ्तीश में जुटी


उन्होंने राजनीतिक विश्लेषक प्रशांत किशोर पर तंज कसा. मांझी ने कहा, "प्रशांत किशोर अभी हवा में हैं, लेकिन आने वाले समय में पता चलेगा कि वह कहां जाएंगे." गिरिराज सिंह के मुसलमानों की आबादी बढ़ने वाले बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा, "भारत के सभी लोग एक हों, इस पर हम विश्वास करते हैं. भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है, मैं सबका साथ होने की बात करता हूं. सबको मिलकर रहना चाहिए और उन्हें इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए."


इनपुट - आईएएनएस


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!