खूंटी: Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को दावा किया कि देश में विकास के नाम पर आदिवासियों की जमीन ''छीनी'' जा रही है. गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' आज सुबह झारखंड के खूंटी जिले से फिर शुरू हुई. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की पिछली भाजपा सरकार ने आदिवासियों की कई एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर लिया था, लेकिन इस जमीन का कोई इस्तेमाल नहीं किया गया. यात्रा के तहत गुमला जिले के कामडारा चौक पर रोड शो के दौरान सभा को संबोधित करते हुए, कांग्रेस सांसद ने कहा, “मैंने यहां झारखंड में कई आदिवासी महिलाओं से बात की और उन्होंने मुझे बताया कि विकास के नाम पर उनकी जमीन छीनकर अंत में कारोबारी घरानों या एनजीओ को दे दी गई. आदिवासियों के लिए यह बड़ा मुद्दा है.”


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने एक भूमि अधिग्रहण कानून पेश किया था, जिसके तहत यह प्रावधान किया गया था कि किसी भी आदिवासी की जमीन ग्राम सभा की सहमति के बिना नहीं ली जाएगी. गांधी ने दावा किया, “कानून के प्रावधानों के अनुसार, अगर उनकी जमीन ली भी जाती है, तो उन्हें बाजार दर से चार गुणा मुआवजा दिया जाएगा. और, यदि अधिग्रहीत भूमि का उपयोग पांच साल तक नहीं किया जाता है, तो इसे मूल मालिक को सौंपना होगा.” उन्होंने झारखंड की पिछली भाजपा सरकार पर "भूमि बैंक बनाने के लिए आदिवासियों की लाखों एकड़ जमीन का अधिग्रहण करने और फिर उसका इसका कोई इस्तेमाल नहीं करने” का भी आरोप लगाया.


उन्होंने कहा, "अब, आदिवासी अपनी जमीन वापस चाहते हैं." कांग्रेस नेता ने बिरसा मुंडा को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद खूंटी जिले के शहीद भगत सिंह चौक से अपनी यात्रा शुरू की और गुमला के लिए रवाना हुए. गुमला पहुंचकर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, और गठबंधन के सदस्यों के बीच सीट-बंटवारे पर बातचीत जारी है. उन्होंने कहा, ''ममता जी ‘इंडिया’ गठबंधन का हिस्सा हैं, अन्य सदस्यों की तरह जो इसका हिस्सा हैं.'' उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर गठबंधन के सदस्यों के बीच बातचीत जारी है और "यह सामान्य है".


इनपुट- भाषा


ये भी पढ़ें- भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली नहीं गए राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी