Bihar Politics: राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यह झटका उपेंद्र कुशवाहा को तब लगा है, जब बिहार में अगले कुछ दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं. बताया जा रहा है कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के दो बड़े नेताओं प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुशवाहा (Ajay Kushwaha) और प्रदेश महासचिव डॉ. परमानंद कुशवाहा (Dr. Parmanand Kushwaha) ने बगावत करते हुए अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. दोनों नेताओं ने पत्रकार वार्ता बुलाकर अपने इस्तीफे का ऐलान किया और कई तरह के आरोप लगाए. अजय कुशवाहा ने कहा कि बेलागंज उपचुनाव (Belaganj By-Election) को लेकर पार्टी में कोई फैसला नहीं हो पा रहा है तो डॉ. परमानंद कुशवाहा का कहना था कि वे कुर्था विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी के लिए पार्टी छोड़ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

READ ALSO: BJP एक-दो दिनों में प्रत्याशियों की ​घोषणा कर देगी, हिमंता बिस्वा सरमा का बड़ा बयान


लोकसभा चुनाव में हार के बाद भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू ने रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजा है. अब लोकसभा चुनाव में जीत चुके विधायकों की खाली सीटों पर कुछ दिनों में उपचुनाव होने वाले हैं. इस कड़ी में बिहार में तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज सीटों पर उपचुनाव होंगे. बताया जा रहा है कि झारखंड और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ ही इन सीटों पर उपचुनाव कराए जा सकते हैं. बता दें कि तरारी, रामगढ़ और बेलागंज महागठबंधन की सीटें हैं तो इमामगंज पर एनडीए की ओर से हम का कब्जा था. 


तरारी सीट से 2020 के विधानसभा चुनाव में भाकपा माले के सुदामा प्रसाद विधायक चुने गए थे. सुदामा प्रसाद अब आरा सीट से सांसद चुने जा चुके हैं. रामगढ़ सीट से 2020 में पूर्व मंत्री राजद के सुधाकर सिंह विधायक चुने गए थे, जो अब बक्सर लोकसभा सीट से सांसद हैं. बेलागंज सीट से सुरेंद्र यादव राजद से विधायक चुने गए थे. वे अब जहानाबाद के सांसद चुने जा चुके हैं. हम के संरक्षक जीतनराम मांझी इमामगंज से विधायक थे, जो गया लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं और केंद्र में मंत्री हैं. इन्हीं चारों सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने वाले हैं. 


READ ALSO: हैलो! देसी है या ... मोतिहारी पुलिस के दरोगा का शराब का डील करते हुए ऑडियो वायरल


रालोमो के दोनों नेताओं ने इस्तीफा देते हुए कहा, पार्टी में उपचुनाव को लेकर कोई फैसला नहीं हो पा रहा है, जिससे काफी असंतोष व्याप्त है. इन दोनों नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि पार्टी में अनुशासनहीनता चरम पर है.


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!