Bihar News: बिहार के 8 MLAs पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का आरोप, लिस्ट में लालू का `लाल` भी शामिल
Bihar News: पूरे देश में 755 सांसदों व 3938 विधायकों के शपथ-पत्र के अध्ययन के बाद ADR ने ऐसे दागदार चेहरों को चिह्नित किया है, जिन पर महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का आरोप है.
Bihar Criminals MLAs: देश के अपराधिक छवि वाले नेताओं पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में आपराधिक छवि के सर्वाधिक 70 प्रतिशत विधायक केरल में हैं और सबसे कम 5 प्रतिशत नगालैंड में. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के 67 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. प्रदेश के विधायकों पर महिलाओं के विरुद्ध अत्याचार का आरोप है. यह दाग कमोबेश सभी राजनीतिक दलों के दामन पर लगा हुआ है. इस लिस्ट में राजद सुप्रीमो लालू यादव का 'लाल' तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है. यह रिपोर्ट निर्वाचन आयोग के पास जमा शपथ-पत्र के आधार पर तैयार हुई है. इसमें महिलाओं के ऊपर एसिड अटैक, दुष्कर्म, छेड़खानी, यौन प्रताड़ना आदि गंभीर आरोप भी हैं.
बिहार में कांग्रेस को छोड़ कोई ऐसा दल नहीं, जिसके विधायकों पर महिलाओं के उत्पीड़न का मामला ना दर्ज हो. महिलाओं पर अत्याचार करने के मामले में आरोपी विधायकों की संख्या सबसे ज्यादा राजद में है. राजद विधायक सतीश कुमार, जितेंद्र कुमार राय और नीलम देवी पर महिला उत्पीड़न का केस चल रहा है. इस लिस्ट में लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का नाम भी शामिल है. राजद की टिकट पर जहानाबाद से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे सुरेंद्र यादव भी महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के आरोपी है. वह प्रदेश के एकमात्र सांसद हैं, जो इस मामले में दागी हैं. हालांकि, प्रदेश के जन-प्रतिनिधियों पर महिलाओं के खिलाफ अति गंभीर श्रेणी के ऐसे आरोप नहीं हैं.
ये भी पढ़ें- क्या कसूर मेरा जो 'अछूत' किया, श्याम रजक के इस्तीफे के पीछे 'मैं धोबी हूं' कनेक्शन
बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया और जेडीयू विधायक शालिनी मिश्रा भी महिला उत्पीड़न की आरोपी हैं. माले विधायक महबूब आलम और जीतन राम मांझी की पार्टी हम से विधायक अनिल कुमार का नाम भी लिस्ट में शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के 67 प्रतिशत विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसमें भी गंभीर श्रेणी के अपराध वाले विधायकों की संख्या 50 प्रतिशत है. रिपोर्ट के मुताबिक, शर्मनाक यह कि महिलाओं से अत्याचार में आरोपित 114 लोग भी चुनाव जीतकर देश की विभिन्न विधानसभाओं में पहुंच गए. उनमें 14 तो दुष्कर्म के आरोपी हैं. इस शर्मनाक मामले से बिहार बच गया है.
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें...