Jodhpur News: साइक्लोनर टीम की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2582852

Jodhpur News: साइक्लोनर टीम की बड़ी कार्रवाई, 25 हजार का इनामी वांछित अपराधी गिरफ्तार

Jodhpur News: राजस्थान के रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशन में उनकी साइक्लोनर टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये का इनामी वांछित अपराधी इलियास को गिरफ्तार कर लिया है.

Jodhpur News Zee Rajasthan

Rajasthan News: जोधपुर के रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशन में उनकी साइक्लोनर टीम ने लगातार चौथे दिन कार्रवाई का सिलसिला जारी रखते हुए ऑपरेशन सैली को सफलतापूर्वक सम्पन्न करते हुए मादक द्रव्यों के तस्करों की नकेल कसने का काम किया. साईक्लोनर सेल द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध एक मुहिम छेड़ रखी है. इस मुहिम के तहत आज पांचवे दिन भी लगातार साईक्लोनर सेल द्वारा कार्रवाई जारी रखते हुए तीन वर्षों से फरार चल रहे 25 हजार रुपये का इनामी वांछित अपराधी को धर दबोचा है. वांछित अपराधी इलियास पिछले 3 वर्षो से पुलिस की गिरफ्त से दूर था. अपराधी इलियास फलोदी निवासी होकर असम राज्य से अवैध मादक संचालित कर रहा था. 

आईजी विकास कुमार ने बताया कि अपराधी इलियास को बचपन से घूमने फिरने और ऐशों आराम की जिंदगी जीने का बहुत शौक था. अपराधी इलियास बचपन से गांव में खेती बाड़ी करते हुए 10 वी कक्षा तक पढ़ा और उसके बाद ऐशों आराम के लालच में सऊदी अरब चला गया. सऊदी अरब में ऐशों आराम की जगह कड़ी मेहनत आरोपी को रास नहीं आई, तो वापिस गांव में आकर मार्बल का कार्य किया. मार्बल के कार्य से मंसूबे पूरे नहीं होते नजर आने पर शुरू किया तस्करी का कार्य. गांव के ही लोगों से सुना था कि तस्करी में एक बार अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई पर लाखों रुपये मिलते हैं. 

इसके बाद गांव के एक व्यक्ति के साथ झारखण्ड गया, ट्रक लाया और रातों रात मंसूबे पूरे होने की आशा नजर आई. फिर अपनी तस्करी के कार्य को बढ़ाते हुए आसाम, झारखंड और मणिपुर से बड़ी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त और अफीम लाना शुरू किया. मादक पदार्थों की तस्करी के दौरान पहली बार वर्ष 2019 पुलिस थाना रतनगढ़ चूरू में पकड़ा गया. पकडे जाने पर एक वर्ष तक जेल में रहने के दौरान अवैध मादक पदार्थों के धंधे तस्करों के महारथी हो चला. इसी क्रम में वर्ष 2020 में जमानत के बाद बाहर आते ही तस्करी का कार्य पुनः जोरो से शुरू किया. वर्ष 2022 में पुलिस थाना फलोदी में भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त से भरे ट्रक को पकड़ा गया, परंतु आरोपी इलियास बच निकलने में कामयाब हो गया था. वर्ष 2022 तक तस्करी कार्य में पारंगत हो गया था और स्वयं तस्करी करने के बजाय असम राज्य के बरपेटा शहर में होटल कार्य की आड़ में मारवाड़ एवं अन्य राज्यों से आने वाले तस्करों का सम्पर्क करवाने का कार्य करने लगा. 

उत्तर पूर्व के मणिपुर क्षेत्र से लगातार मादक द्रव्यों के बड़े पैमाने पर राजस्थान में आवाजाही की प्रवृत्ति पर ताईक्लोनर तेल ने पैनी नजर डाली. तकनीकी व मानवीय आसूचना के संकलन व संश्लेषण से कुख्यात इलियास साइक्लोनर के रडार पर चढ़ गया. पहले से इनामी और फरार इलियास की गतिविधियों और आवाजाही ने साइक्लोनर टीम के कान खड़े कर दिए. इलियास के गौहाटी के आसपास ठिकाना बनाने की सूचना पर साइक्लोनर टीम आसपास का इलाका लंबे समय से खंगाल रही थी. आखिरकार गुवाहाटी के नजदीक बरपेटा कस्बे में छोटा सा होटल बनाकर उसकी आड़ में कारोबार संचालित करने का तथ्य प्रकट हुआ. इससे पहले कि साइक्लोनर टीम दबोचती इलियास को, संयोगवश वह स्वयं अपने दो दोस्तों के साथ कार में जैसलमेर सैर सपाटे के लिए रवाना हो गया. आखिरकार जयपुर के रिंग रोड के नजदीक ढाबे पर रूककर चाय पीते इलियास पर साइक्लोनर टीम का शिकंजा मजबूती से कस गया. 

रिपोर्टर- राकेश कुमार भारद्वाज

ये भी पढ़ें- पिता की बात नहीं हुई बर्दाश्त, तो बेटे ने लाठी के वार कर उतार दिया मौत के घाट

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news