Congress On Seat Sharing: बिहार में विधानसभा चुनाव अगले साल होना है, लेकिन सीट शेयरिंग को लेकर इंडिया ब्लॉक में अभी से घमासान देखने को मिल रहा है. विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार प्रदेश में महागठबंधन के अंदर कोई बड़ा या छोटा भाई नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि सीट शेयरिंग लोकसभा चुनाव में स्ट्राइक रेट के आधार पर होगा. कांग्रेस नेता ने ये बातें खगड़िया में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप सभी को  स्पष्ट करना चाहूंगा कि बिहार के गठबंधन में कोई बड़ा भाई-छोटा भाई या पतला भाई और टेढ़ा भाई नहीं है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी ने कार्यक्रताओ को कहा की  विपक्षी पार्टियों का गठबंधन विचारधारा के आधार पर बना है. इसमें कोई दूसरा पैमाना नहीं है. लोकसभा चुनाव में पार्टियों के स्ट्राइक रेट के आधार पर अगले विधानसभा चुनाव में सीटों का बंटवारा होगा. प्रभारी प्रदेश सचिव के इस बयान पर इंडिया गठबंधन में भूचाल मचा हुआ है.


ये भी पढ़ें- पहले 'दूल्हा' बनने की पैरवी की और अब लालू यादव ने राहुल गांधी को दिया बड़ा झटका


वहीं राजद अध्यक्ष लालू यादव अब इंडिया ब्लॉक की कमान राहुल गांधी की जगह ममता बनर्जी के हाथों में देने की सिफारिश कर रहे हैं. दरअसल, ममता बनर्जी ने पिछले दिनों यह दावा किया था कि इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व अगर राहुल गांधी के बदले उनके हाथों में दिया जाए तो वे इसके लिए हैं. इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ममता बनर्जी के पक्ष में जाते दिखाई दे रहे हैं. इस पर लालू यादव ने भी सहमति जताई है. उन्होंने तो ये भी कह दिया कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से भी कुछ नहीं होगा. राजद अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के विरोध का कोई मतलब नहीं है. ममता को ही नेता बनाया जाना चाहिए. इस तरह की बयानबाजी से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ सकता है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!