Bihar Budget 2024: बिहार विधानसभा के बजट सत्र की सोमवार (12 फरवरी) से शुरुआत हो चुकी है. सत्र के पहले दिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने सदन में विश्वासमत साबित किया था. इसके बाद आज (मंगलवार, 13 फरवरी) बजट पेश किया जाएगा. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के पास वित्त मंत्रालय है, लिहाजा वही बजट पेश करेंगे. वह अपना पहला बजट पेश करने वाले हैं. सूत्रों की माने तो इस बार बिहार का बजट 3 लाख करोड़ रुपए का हो सकता है. इससे पहले सोमवार को सदन में लेखानुदान पेश किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनावी साल के कारण सम्राट चौधरी के पहले बजट में रोजगार, नौकरी, शिक्षा को प्राथमिकता श्रेणी में रखा गया है. इन क्षेत्रों पर कुल बजट का अधिकांश हिस्सा खर्च किया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंत्रिमंडल की बैठक में कुल तीन प्रस्तावों पर मुहर लगी है. इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चय पार्ट-2 के लिए भी बजट बढ़ाया जा सकता है. बजट में बिहार के उद्योग पर भी फोकस किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें- Bihar: बिहार के कई जिलों में फाइलेरिया की दवा खाने से 1500 से ज्यादा बच्चे बीमार, स्वास्थ्य विभाग में मचा हाहाकार


बजट पेश करने से पहले सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य का अपना राजस्व कैसे बढ़े, इसके लिए विशेष रणनीति बनाकर काम किया जाएगा. चालू वित्तीय वर्ष का बजट 2.61 लाख करोड़ का है. बजट में राज्य की हिस्सेदारी कम है. केंद्रीय करों से राज्य को मिलने वाली राशि पर निर्भरता अधिक है. गरीब कल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारना सरकार की प्राथमिकता में है. उन्होंने कहा कि बजट में समाज के सभी वर्गों के कल्याण व हित का ध्यान रखा जाएगा. भविष्य में वित्त विभाग बेहतर वित्तीय प्रबंधन के लिए काम करेगा. बता दें कि सम्राट को वित्त सहित अभी 10 विभागों का दायित्व मिला हुआ है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: गोपालगंज में AIMIM नेता की हत्याकांड की जांच के लिए SIT गठित, ओवैसी ने सरकार पर साधा निशाना


इस बार का बजट सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है क्योंकि सदन में विपक्ष भी काफी मजबूती स्थिति में है. तेजस्वी यादव ने बहुमत परीक्षण के वक्त इसके संकेत भी दे दिए हैं. उन्होंने साफ कहा कि वह अब जनता की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाते रहेंगे.