Bihar Politics: बिहार के नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस महीने ही आभार यात्रा निकालने वाले हैं. राजद ने तेजस्वी की प्रस्तावित बिहार यात्रा का ब्लूप्रिंट पार्टी ने तैयार कर लिया है. यात्रा का क्या नाम होगा और इसके प्रारंभ होने की क्या तिथि होगी? इसकी घोषणा स्वयं नेता प्रतिपक्ष जल्द करेंगे. चर्चा है कि 17 अगस्त से यात्रा का पहला चरण शुरू होगा. इसको लेकर अभी से सियासी पारा चढ़ गया है. प्रदेश के डिप्टी सीएम और बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता विजय सिन्हा ने इस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर सुनने में आ रहा है कि राजद के युवराज प्रदेश के पर्यटन परे निकलने वाले हैं. पिछले दिनों उनके कई दौरों की योजना बनी और बिगड़ी, पर चुनाव प्रचार से इतर आज तक उनका एक भी दौरा हो नहीं पाया. बीजेपी नेता ने कहा कि शायद वे एक सधे हुए पर्यटक की तरह अनुकूल मौसम की राह देख रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि एक  तेजस्वी यादव परिवारवाद की राजनीति की देन हैं, इसलिए जनता से जुड़ना इनके लिए अहमियत ही नहीं रखता. डिप्टी सीएम ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष होने के नाते इनके पास लोगों से सीधे जुड़ने के ज्यादा अवसर भी हैं, लेकिन वह सिर्फ ''ट्विट'' करके अपनी जिम्मेदारी का इतिश्री मान लेते हैं. विजय सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी आज की पीढ़ी के होने के बावजूद अपने पिता की तरह ही विद्वेष की राजनीति को बढ़ावा देने में जुटे हैं.


ये भी पढ़ें- मंत्री अशोक चौधरी के समर्थन में खुलकर उतरे अनंत सिंह, भूमिहार विवाद पर कही बड़ी बात


वहीं बिहार सरकार के मंत्री मंगल पांडे ने राजद की आभार यात्रा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव चुनाव से पहले बड़े-बड़े दावे करते थे, लेकिन जनता ने उन्हें सिर्फ चार सीटें देकर अपना संदेश दे दिया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी की राजनीति बिहार में नहीं चलने वाली है. वो चाहे आभार यात्रा करें या कोई और यात्रा, जनता ने उन्हें नकार दिया है. तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलने पर घर में बंद हो गए थे. मीडिया वाले उन्हें ढूंढते रहे, लेकिन वो नहीं मिले.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और अपडेटेड बने रहें.