Media Ban In Bihar Schools: बिहार के सरकारी विद्यालयों से कई ऐसे वीडियो सामने आते रहे हैं, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगते हैं. हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि शिक्षा विभाग ने क्लासरूम में मीडिया के एंट्री पर बैन लगा दिया है. शिक्षा विभाग के इस आदेश से यूट्यूब चैनलों से जुड़े पत्रकारों का स्कूलों में रिपोर्टिंग करना कठिन हो जाएगा. कई बार ऐसा सामने आया कि कोई यूट्यूब चैनल की आईडी लेकर अचानक से क्लास में घुस गया और बच्चों एवं शिक्षकों से उल्टा-सीधा सवाल पूछने लगा. टीचर या बच्चों द्वारा सवालों का जवाब नहीं दे पाने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इससे शिक्षक और विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्तर पर कई प्रकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूट्यूब पत्रकारों द्वारा अपनी छवि धूमिल होते देख शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है. आदेश में पत्रकारों को धमकाते हुए कहा गया है कि अगर हाथ में माइक लेकर स्कूल में घुमते हुए सीधे क्लास में घुसे तो खैर नहीं है. शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र जारी करके कहा है कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में किसी भी व्यक्ति का माइक लेकर अनाधिकृत प्रवेश वर्जित है. शिक्षा विभाग का कहना है कि माइक और कैमरा का सीधे विद्यालय परिसर में पहुंचने से शैक्षणिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में सड़कों को नहीं मिल रहा रास्ता! 2 साल में 1 इंच भी नहीं हुआ काम


विभागीय आदेश में कहा है कि विभागीय आदेश के बिना विभिन्न उद्देश्यों से विभिन्न उपकरण- माइक-कैमरा के साथ विद्यालय परिसर में जाना मना है. इससे शैक्षिक कार्य में व्यवधान उत्पन्न होने के साथ-साथ छात्र-छात्रा और शिक्षकों को सुरक्षा के साथ-साथ अन्य कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. शिक्षकों के बयान देने पर सख्ती से रोक लगा दिया गया है. विभागीय आदेश में मुख्य रूप से कहा है कि स्कूल के प्रधान शिक्षक ही किसी रिपोर्टर या व्यक्ति को कोई बयान-जानकारी देंगे.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!