Bihar MLC Election: बिहार विधान परिषद के 11 सीटों पर हुए चुनाव में सीएम नीतीश कुमार समेत सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए. इसके बाद सभी प्रत्याशियों को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया. हालांकि, जब राबड़ी देवी के जीत का एमएलसी सर्टिफिकेट भोला यादव ने लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये लोग चुने गए बिहार विधान परिषद के सदस्य. जिनमें-  सीएम नीतीश कुमार, ख़ालिद अनवर, मंगल पांडेय, राबड़ी देवी, अब्दुलबारी सिद्दीक़ी, उर्मिला ठाकुर, फ़ैसल मो. अली, लाल मोहन गुप्ता, संतोष सुमन, अनामिका सिंह और शशि यादव को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया है. 


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एमएलसी चुनाव में निर्विरोध चुने जाने के बाद विधानसभा सर्टिफिकेट लेने पहुंचे. साथ ही बीजेपी के भी उम्मीदवार विधानसभा प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे. महागठबंधन के भी सभी एमएलसी उम्मीदवार सर्टिफिकेट लेने विधानसभा पहुंचे थे. ये सभी निर्विरोध निर्वाचित हुए है. सीएम नीतीश के साथ ललन सिंह और राज्यसभा सांसद संजय झा भी मौजूद थे.


भाकपा (माले) का खुला खाता!
बिहार विधान परिषद में भाकपा (माले) का सदस्य इस चुनाव के साथ पहली बार परिषद पहुंच गया. जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार और खालिद अनवर, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और बीजेपी की तरफ से पूर्व मंत्री मंगल पांडेय, अनामिका सिंह और मोहन लाल गुप्ता भी निर्विरोध चुन लिए गए. राजद की तरफ से राबड़ी देवी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर, सैयद फैसल अली भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.


 


यह भी पढ़ें: 15 मार्च को हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, संभावित मंत्रियों पर मंथन जारी


अब बिहार विधान परिषद में कांग्रेस के विधान पार्षदों की संख्या 4 की जगह 3 हो गई. वहीं, जदयू के सदस्यों की संख्या 23 से घटकर 21 हो गई है.  राजद के सदस्यों की संख्या 15 हो गई. भाकपा (माले) की मौजूदी पहली बार विधान परिषद में भी हो गई है.