Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में 50 पुलिसकर्मी बड़ी मुश्किल में पड़ गए हैं. जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने इनका वेतन रोक दिया है. जिन पुलिसकर्मियों पर इस तरह की कार्रवाई हुई है, उन पर छठ पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है. बताया जा रहा है कि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने छठ पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब रहे करीब 50 पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए उनका वेतन रोक दिया है. इतना ही नहीं उक्त सभी पुलिसकर्मियों से इसपर स्पष्टीकरण मांगा गया है. संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी. तबतक उक्त सभी की सैलरी पर रोक लगा दी गई है. ड्यूटी से गायब रहने वालों में पुलिस अवर निरीक्षक से लेकर सिपाही तक शामिल हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्यूटी से कौन-कौन थे गैरहाजिर?


जानकारी के मुताबिक, परस विगहा थाने में पदस्थापित महिला पुलिस अवर निरीक्षक ब्यूटी कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक समेत चार पुलिसकर्मी छठ पूजा के दौरान ड्यूटी से गायब थे. इसी तरह से उमता धरनई थाने के सहायक अवर निरीक्षक सिद्धनाथ कुमार समेत छह पुलिसकर्मी, हुलासगंज थाने के दो सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार व प्रभाग कुमारी समेत तीन पुलिस कर्मी, कल्पा थाना के सैफ बल समेत 2 पुलिसकर्मी, भेलावर ओपी के दो पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार सिंह, ओमप्रकाश प्रसाद, विशुनगंज थाने के पुलिस अवर निरीक्षक परशुराम, सिकरिया थाने के दो, पाली थाने के पांच, टेहटा थाने के सहायक निरीक्षक मीरा कुमार राय ने भी अपनी ड्यूटी सही से नहीं निभाई.


ये भी पढ़ें- बिहार पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला डिप्टी कलेक्टर से की 'गंदी बातें'! दर्ज हुई FIR


पुलिसकर्मियों से ड्यूटी में कोताही बरतने के आरोप में स्पष्टीकरण पूछा गया है. सभी गायब पुलिसकर्मियों को पुलिस केंद्र जहानाबाद में शो-कॉज के साथ योगदान प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. पत्र में कहा गया है कि पुलिस उपाधीक्षक रक्षित को निर्देश दिया जाता है कि सभी नियंत्री पदाधिकारी इस आशय का स्पष्टीकरण प्राप्त करेंगे कि उनके द्वारा कर्तव्य से फरार पुलिस कर्मियों का प्रतिवेदन स्वत: क्यों नहीं समर्पित किया गया. साथ ही इसे क्यों न संबंधित नियंत्री पदाधिकारियों का अपने अधीनस्थों पर नियंत्रण का अभाव माना जाए.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!