Bihar Assembly Winter Session 2024: बिहार विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही आज यानी सोमवार (25 नवंबर) से शुरू हो चुकी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही उपचुनाव में जीतने वाले चारो नवनिर्वाचित विधायकों को पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई गई. इसके बाद सरकार ने अनुपूरक बजट 2025-25 सदन के पटल पर रखा गया है. इस दौरान सदन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और मंत्री विजय सिन्हा सहित तमाम वरिष्ठ मंत्री मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत ही हंगामेदार रही. वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर लेफ्ट और कांग्रेस विधायक प्रदर्शन करते हुए बिहार विधानसभा पहुंचे. विधायकों का यह कहना है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह स्पष्ट करें कि वह इस विधेयक के समर्थन में है या विपक्ष में. मुख्यमंत्री को इस मामले पर अपनी राय स्पष्ट करनी होगी. वहीं लेफ्ट के विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस विधेयक के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग की. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार मुसलमानों पर हमला कर रही है, जो कहीं से उचित नहीं है.


ये भी पढ़ें- 'मुसलमान सबक सिखाने को तैयार...', वक्फ बिल पर मौलान अरशद मदनी ने CM नीतीश को दी धमकी


बता दें कि शीतकालीन सत्र 29 नवंबर तक चलने वाला है. इस दौरान कुल पांच बैठकें होंगी. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले सदन के बाहर वक्फ बोर्ड विधेयक को लेकर माले विधायकों ने प्रदर्शन किया है. जानकारी के मुताबिक, सत्र के पहले दिन ही वित्तीय वर्ष 2024-25 के सप्लीमेंट्री बजट को सदन के पटल पर रखा जाएगा. वहीं, दूसरे और तीसरे दिन नए विधेयकों को पेश किया जाएगा. चौथे दिन इन विधेयकों पर चर्चा होगी और अंत में इन्हें पारित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सिर्फ 5 दिन के सत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यों को निपटाने की योजना है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!