Sonipat News: शुगर मिल में होगी 60 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई, सत्र का हुआ आगाज
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2530623

Sonipat News: शुगर मिल में होगी 60 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई, सत्र का हुआ आगाज

सोनीपत शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पहुंचे. कांग्रेस द्वारा एवं सवाल उठाए जाने को लेकर अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना सादा और कहा कांग्रेस को वहम हो गया है, जिसका कोई इलाज नहीं है.

Sonipat News: शुगर मिल में होगी 60 हजार क्विंटल गन्ने की पेराई, सत्र का हुआ आगाज

Sonipat News: सोनीपत शुगर मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ हुआ है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा पहुंचे. कांग्रेस द्वारा एवं सवाल उठाए जाने को लेकर अरविंद शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना सादा और कहा कांग्रेस को वहम हो गया है, जिसका कोई इलाज नहीं है. वहीं मिल प्रशासन द्वारा पेराई सत्र के पहले दो दिनों के लिए करीबन 60 हजार क्विंटल गन्ने की पर्ची किसानों को जारी की गई है. सोनीपत शुगर मिल की प्रतिदिन की पेराई क्षमता 22 हजार क्विंटल है. 

सोनीपत शुगर मिल में पेराई सत्र की शुरुआत आज हो गई है. पेराई सत्र की शुरुआत से पहले रिपेयरिंग का काम भी पूरा किया जा चुका है. आज सुबह हवन यज्ञ के साथ मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ किया गया है. इस दौरान सबसे पहले आने वाले किसानों को सम्मानित भी किया गया है. सोनीपत शुगर मिल प्रशासन ने किसानों के साथ बॉडिंग प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. नए पेराई सत्र के लिए सोनीपत शुगर मिल ने किसानों के साथ 32 लाख क्विंटल गन्ने की बॉडिंग की है.  सोनीपत शुगर मिल क्षेत्र में करीब 14 हजार एकड़ भूमि में गन्ना किसानों द्वारा उत्पादित किया गया है. मिल प्रशासन द्वारा गन्ने की बॉडिंग इस बार मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर दर्ज रिकार्ड के आधार पर की गई है. 

सोनीपत शुगर मिल प्रदेश के हाईटेक शुगर मिलों में शुमार है. जहां पेराई प्रक्रिया लगभग पूरी तरह से पेपरलेस है. पेराई सत्र के दौरान किसानों को ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन बुकिंग सिस्टम की भी सुविधा प्राप्त होगी. जिसके अंतर्गत किसान घर बैठे अपनी सुविधा के अनुसार अपने गन्ने का टोकन ऑनलाइन तरीके से बुक करवा सकते हैं. यही नहीं ऐप के माध्यम से किसान को इस बात भी पूरी जानकारी रहेगी कि मौजूदा समय में कौन से टोकन नंबर का तोल हो रहा है. जिसके बाद किसान अपना गन्ना लेकर घर से मिल के लिए चल सकता है. इस सिस्टम से किसानों को मिल में घंटों तक अपने टोकन के लिए इंतजार नही करना पड़ेगा. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में कूच के तैयार किसान? आर-पार की लड़ाई का किया ऐलान, आज होगी महापंचायत

सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा किसानों के लिए गन्ने का पेराई सीजन शुरू होना एक उत्सव होता है. 1490 किसानों ने सोनीपत में गन्ने की बिजाई की है. वहीं सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष बातचीत रखी जाएगी और सोनीपत के शुगर मिल को भी आधुनिक बनाया जाएगा. करनाल समेत कई शुगर मिल को अपग्रेड किया गया है और इसी क्रम में अब सोनीपत का शुगर मिल भी अपग्रेड किया जाएगा. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि सोनीपत के शुगर मिल को दुरुस्त करने और आधुनिक बनाने के लिए प्रपोज रखा जाएगा. वहीं पिछले दिनों चीनी मिल में चीनी घोटाले मामले को लेकर कहा नायब सिंह सैनी की सरकार में घोटाले और गड़बड़ की कोई भी गुंजाइश नहीं है. मामला संज्ञान में आया है और अब इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के आधार पर आगे कार्रवाई होगी.

वहीं कांग्रेस पर निशाना सताते हुए सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा बोले कि कांग्रेस को बहम हो गया है जिसका कोई इलाज नहीं है. ओपरे का इलाज हो जाता है, बहम का कोई इलाज नहीं होता. झारखंड में देखो किस प्रकार से EVM चली है. कांग्रेस को लोकसभा भी देखनी चाहिए और लोकसभा के चुनाव में झूठ का पुलिंदा बांधकर 5 सीट हथियाना में कांग्रेस कामयाब हो गई. तब उसे वक्त ईवीएम ठीक चल रही थी. देश में इलेक्शन कमीशन बिल्कुल पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाता है. अभी कोई गुंजाइश नहीं होती है और महाराष्ट्र में जीत मोदी के नेतृत्व और पिछले दिनों एनडीए सरकार जिस प्रकार से चली है और यह कामकाज के कारण ही जीत है. हरियाणा और महाराष्ट्र में इसी कारण जीत दर्ज हुई है. वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री को लेकर भी उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में उनके कई बड़े दौरे रहे और और महाराष्ट्र की जीत में भी हरियाणा के मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण योगदान रहा. नए हेलीकॉप्टर खरीदे जाने को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा उठाए गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा किसी प्रकार की टिप्पणी सरकारों पर में नहीं करना चाहता, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री का बहुत ज्यादा बिजी शेड्यूल रहता है. सरकार बहुत ईमानदारी के साथ काम कर रही है. उन्होंने कहा है कि यह सब रूटीन की चीज हैं जो चलती रहती हैं.

INPUT: JAIDEEP RATHEE

Trending news