युवाओं पर ‘डबल अत्याचार’ का प्रतीक बन गया है भाजपा का ‘डबल इंजन’: मल्लिकार्जुन खड़गे
BPSC Protest: मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश भर में पेपर लीक को भाजपा की साजिश करार देते हुए कहा है कि 70 से अधिक पेपर लीक के चलते 3.28 लाख युवाओं का भविष्य बर्बादी के कगार पर है.
नई दिल्ली: कांग्रेस ने बीपीएससी एग्जाम रद्द करने की मांग कर रहे प्रदर्शनकाारियों पर बल प्रयोग की सोमवार को निंदा की और आरोप लगाया कि भाजपा का ‘डबल इंजन’ युवाओं पर ‘डबल अत्याचार’ का प्रतीक बन गया है. पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने यह अत्याचार पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए किया है.
READ ALSO: आ गई प्रशांत किशोर की सफाई... जानें रविवार की कहानी, पीके की जुबानी
बीपीएससी की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना में विरोध कर रहे प्रदर्शनकाारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने रविवार को पानी की बौछार की और हल्का बल भी प्रयोग किया. साथ ही जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बीपीएससी अभ्यर्थियों पर बिहार सरकार द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज व अमानवीय अत्याचार पेपर लीक और धांधली को छिपाने के लिए किया गया है. युवाओं पर तानाशाही का डंडा चलाकर उनके मनोबल को तोड़ने का प्रयास बेहद शर्मनाक व निंदनीय है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने पूरे देश में पेपर लीक माफिया का जाल बिछा रखा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है.
खरगे ने दावा किया, ‘पिछले सात वर्षों में 70 से अधिक पेपर लीक हुए हैं. बीपीएससी परीक्षा में 3.28 लाख युवाओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है. जब धांधली पकड़ी जाती हैं तो भाजपा निर्लज्जता से इंकार करती है या युवाओं पर लाठियां बरसाकर उनका मुंह बंद करवाना चाहती है.’
READ ALSO: अरे दद्दा! इ कहां फंस गए... BPSC अभ्यर्थियों की खरी-खोटी पर क्या सोच रहे होंगे PK?
इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बिहार में 3 दिन में दूसरी बार छात्रों पर अत्याचार हुआ. परीक्षाओं में भ्रष्टाचार, धांधली, पेपर लीक रोकना सरकार का काम है, लेकिन इसके बदले छात्रों को आवाज उठाने से रोका जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि ठंड में युवाओं पर पानी की बौछार और लाठीचार्ज करना अमानवीय है.
भाषा