Jharkhand Politics: कांग्रेस MLA ने ऐसा क्या कह दिया कि भड़क गए बिहारी नेता, BJP-JDU तो छोड़िए RJD ने भी खूब सुनाया
Jharkhand Politics: कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने प्रदेश में रह रहे बिहारियों की तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से कर दी. उनके इस बयान से राजनीति गरम हो गई है.
Jharkhand Politics: झारखंड की कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की द्वारा बिहारियों पर दिए गए एक बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है. इस पर बीजेपी और जेडीयू ने मोर्च खोल दिया है. तो वहीं राजद ने भी खूब सुनाया है. जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि पहले झारखंड भी कांग्रेस का हिस्सा था. कांग्रेस की विधायक भी बिहार में ही पैदा हुई थीं. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश के वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय भी बिहार से ही आते हैं. इसके बावजूद उन्होंने ऐसी बात कही. इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है. उनके इस बयान का मतलब कांग्रेस के नेता भी घुसपैठी हो गए हैं. कांग्रेस की विधायिका को अपने वरिष्ठ नेता से जवाब लेना चाहिए कि आप कहां से आते हैं.
वहीं बीजेपी विधायक हरीभूषण ठाकुर बाचोल ने कहा कि यह कांग्रेस के मानसिकता दर्शाती है. उनकी मानसिकता ही देश विरोधी है. इस देश में एक राज्यों से दूसरे राज्य में जाकर लोग रह सकते हैं और कारोबार कर सकते हैं. झारखंड में विदेशी घुसपैठिए आकर पूरी डेमोग्रॉफी तोड़ रहे हैं. वहां की धार्मिक और सामाजिक वातावरण खराब कर रहे हैं. उसकी तुलना वह बिहार से कर रही हैं. उनको माफी मांगनी चाहिए. बिहार में कितनी ताकत है, ये आने वाले समय में पता चल जायेगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि काफी आपत्तिजनक उनका बयान है. इसके पहले भी देखा गया है कि कांग्रेस के नेता बिहार और बिहारी के प्रति अपतिजनक बयान देते रहे हैं. उनको अभिलंब क्षमा मांगनी चाहि . बिहार की जनता को ठेस पहुंचाने का काम किया गया है बिहार की जनता समय आने पर इसका जवाब देगी.
ये भी पढ़ें- झारखंड में JDU की कितनी ताकत है? देखें 2019 में नीतीश के 'तीर' से कौन हुआ था घायल
वहीं इस मामले में आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा इस देश के विकास में बिहारियों का काफी योगदान है और काफी अहम भूमिका रही है. बिहार के सम्मान पर कोई इस तरह का बयान देगा, तो कतई स्वीकार नहीं होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड भी कल तक बिहार का अभिन्न अंग था. बिहार के साथ था. बड़ी संख्या में बिहारी वहां रहते हैं. उनके वहां निवास है. वहां की नागरिकता है तो वहां से चुनाव लड़ेगा ही और जनप्रतिनिधि बनेगा ही. बिहार पर इस तरह का बयान कतई स्वीकार नहीं हैं. उधर बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने इस मामले में कहा कि हो सकता है कि कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा ने जानकारी के अभाव में ऐसा बयान दे दिया हो. उन्हें को इस बारे में स्थिति स्पष्ट करनी पड़ेगी. हम पार्टी स्तर से पता करेंगे कि क्या मामला है.