रांची: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता गौरव वल्लभ ने शुक्रवार को झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार की अहम पहल 'बांग्लादेशी घुसपैठिए स्वागत योजना' को 23 नवंबर से तत्काल बंद कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पिछले पांच साल में जो लोग झारखंड में घुसे हैं, उन्हें राज्य से बाहर निकालने का हमारा संकल्प है. ये जमीन, ये मिट्टी और ये बेटियां झारखंड के लोगों की हैं, बांग्लादेशी घुसपैठियों की नहीं है. 'बांग्लादेशी घुसपैठिए स्वागत योजना' का अंत होगा. इस योजना के तहत जो लोग झारखंड में घुसे हैं, जिन्होंने आदिवासी समाज की बेटियों से दूसरी, तीसरी शादी करके उनकी जमीनें हथिया ली है, वो जमीनें झारखंड के लोगों और महिलाओं को वापस दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान गौरव वल्लभ ने हिमाचल प्रदेश के 'समोसा कांड' को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि खटाखट शास्त्र को मानने वाले सुक्खू साहब ने हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थितियां दयनीय कर रखी है. आज वहां सरकारी कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है. सरकार पैसे इकट्ठा करने के लिए अफीम के ठेके दे रही है और सीएम सुक्खू के लिए दो समोसे कम पड़ गए. उसमें आपको इतना गुस्सा आ गया. आपके ही सहयोगी ने खा लिए होंगे. अगर जांच करनी है तो इस बात की जांच करें कि हिमाचल प्रदेश में पिछले डेढ़ साल में भ्रष्टाचार क्यों बढ़ रहा है. राज्य में बिजली के दाम डेढ़ गुना क्यों बढ़ गए. आपने हिमाचल की वित्तीय स्थिति को क्यों ध्वस्त कर दिया. इन सब चीजों की जांच करवाए.


गौरव वल्लभ ने कहा कि 2024 के बजट में इसके लिए प्रावधान किया गया था कि एक करोड़ युवाओं को 500 बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप कराई जाएगी. 2 करोड़ युवाओं को स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी. एक करोड़ युवाओं के लिए भारत सरकार जो उनका पीएफ में कंट्रीब्यूशन है, उसका आंशिक कंट्रीब्यूशन करेगी. इन सारी व्यवस्थाओं का नतीजा है कि आज यह निकाल के देश में जो बेरोजगारी का नंबर है, वह निरंतर नीचे गिरता जा रहा है क्योंकि इस पर सतत प्रयास किया जा रहा है. जिस तरह से एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए मुद्रा 2.0 लॉन्च किया गया, जिससे लोगों को कोलैटरल फ्री लोन दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: दीपांकर भट्टाचार्य ने बिहार उपचुनाव में 'इंडिया' की जीत का किया दावा, झारखंड को लेकर कही ये बात


गौरव वल्लभ ने कहा कि जिस तरह से एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए स्टार्ट अप इंडिया स्कीम के तहत लोगों की हैंड होल्डिंग की जा रही है. इन सबका नतीजा है कि आज जो सर्वे आया है कि भारत में बेरोजगारी का स्तर 9 प्रतिशत घटा है और जिस तरह से वित्त वर्ष 2024 में जीडीपी ग्रोथ हुई है, दुनिया में जितनी भी बड़ी इकोनॉमी, इमर्जिंग इकोनॉमी वाले देश हैं, उसमें सबसे ज्यादा जीडीपी विकास दर भारत में हुआ है. पीएम मोदी का तीसरे कार्यकाल में संकल्प है भारत को दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाना और हम सब देशवासियों का 2047 तक 'विकसित भारत' की परिकल्पना संकल्प है, जो आंकड़े सामने आ रहे हैं, यह सभी 2047 तक 'विकसित भारत' बनाने का संकल्प पूरा कर रहे हैं.


इनपुट- आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!