रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव के ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में युवाओं की बेरोजगारी, प्रतियोगिता परीक्षाओं में धांधली और शैक्षणिक व्यवस्था में गड़बड़ी जैसे सवालों पर हेमंत सोरेन सरकार की घेराबंदी की रणनीति तैयार की है. तय हुआ है कि पार्टी के कार्यकर्ता इन मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे. पार्टी के युवा संगठन भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले राजधानी रांची में 23 अगस्त को युवा आक्रोश रैली आयोजित होगी. इसके पहले राज्य के विभिन्न प्रखंडों और जिलों में भी प्रदर्शन होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंदोलन की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को रांची में भाजयुमो की प्रदेश कार्यसमिति ने युवाओं का बड़ा सम्मेलन आयोजित किया, जिसमें झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा, प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह और क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र नाथ सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. सम्मेलन को संबोधित करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार से राज्य के युवा निराश हैं. उन्होंने 2019 के चुनाव के पहले वादा किया था कि सरकार बनने के बाद पहले ही साल में पांच लाख युवाओं को नौकरी देंगे. सरकार में आते ही वादा भूल गए. युवा ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. वे विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार बैठे हैं.


झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ने नियुक्ति प्रक्रिया के नाम पर गरीब और आदिवासी युवाओं की नौकरियां बेच डालीं. लाखों रुपए लेकर पेपर लीक किए गए. थोड़ी-बहुत जो भी नियुक्तियां हुई, उसमें पैसे वसूल कर बाहरी छात्रों को सीटें बेची गईं. युवाओं के सपने चूर-चूर हो गए हैं. रोजगार के मुद्दे पर सड़क से लेकर सदन तक इस सरकार ने झूठ बोला और लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया. मरांडी ने कहा कि अब युवा साथी मिलकर हेमंत सरकार का अंत करेंगे, तभी राज्य से बेरोजगारी का कलंक दूर होगा. सम्मेलन का संचालन करते हुए भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने सरकार के खिलाफ आक्रोश रैली की पूरी रूपरेखा पेश की. सम्मेलन के तुरंत बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने आक्रोश रैली को लेकर शहर में कई स्थानों पर दीवार लेखन किया.


इनपुट- आईएएनएस


ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार में अल्पसंख्यक वोटरों की राजनीति, तेजस्वी के बयान पर JDU और BJP ने किया पलटवार