Bihar Politics: बिहार में अल्पसंख्यक वोटरों की राजनीति, तेजस्वी के बयान पर JDU और BJP ने किया पलटवार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2377971

Bihar Politics: बिहार में अल्पसंख्यक वोटरों की राजनीति, तेजस्वी के बयान पर JDU और BJP ने किया पलटवार

Bihar Politics: बिहार में अल्पसंख्यक वोटरों को लुभाने की कोशिश सभी पार्टियों की तरफ से हो रही है. वहीं तेजस्वी यादव ने आज पार्टी के नेताओं के साथ अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक की.

बिहार की राजनीति

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आज राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक हुई. इस बैठक में तेजस्वी यादव ने कुछ ऐसा कह दिया कि बिहार में सियासी सरगर्मी बढ़ गई. तेजस्वी यादव ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में कहा कि 2025 में अगर अल्पसंख्यकों ने आशीर्वाद दिया तो हम लोग सरकार बनाएंगे. वहीं तेजस्वी यादव के इस बयान पर जनता दल यूनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला तो वहीं कांग्रेस ने समर्थन किया. जेडीयू ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अल्पसंख्यकों का हर तरीके से विकास हो रहा है लेकिन दुर्भाग्य है तेजस्वी यादव के पिताजी लालू यादव और राबड़ी देवी बिहार में वर्षों तक शासन करते हैं लेकिन 15 वर्षों में इन लोगों ने केवल उनका वोट लेने का काम किया.

जेडीयू ने आगे कहा कि अल्पसंख्यकों का सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक विकास कैसे हो इसके लिए कोई काम नहीं किया लेकिन जब से हमारे नेता नीतीश कुमार ने बिहार की गद्दी संभाली तब से अल्पसंख्यक समाज का हर तरीके से विकास किया. इसलिए तेजस्वी यादव अब आपके झांसे में बिहार के अल्पसंख्यक समाज नहीं आने वाले हैं. वहीं बीजेपी ने कहा कि MY का रिश्ता दरकने के बाद तेजस्वी यादव का यह नया जुमला है. उनके बयान से यह स्पष्ट संकेत है कि मुस्लिमों ने राजद से किनारा कर लिया है. नीतीश कुमार के नेक कार्यों के कारण अल्पसंख्यक का एक बड़ा तबका NDA के साथ आया. कई संसदीय क्षेत्र में NDA को वोट मिला है. महागठबंधन और राजद में खलबली मची है. इसी बेचैनी में तेजस्वी यादव ने आज के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की बैठक में यह जुमला और भाषण अल्पसंख्यकों को दिया.

वहीं कांग्रेस ने कहा कि सदैव सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली पार्टी आज बिहार में सर्वधर्म समभाव की बात करती है. उन्हें विपक्षी पार्टियों के बैठकों में होने वाली बातों पर आपत्ति है. हमारे गठबंधन के नेता ने कह दिया कि हम अपनी सरकार बनना चाहते हैं तो इसमें क्या बुराई दिख रही है. पसमांदा मुसलमान के नाम पर मुसलमानों का बंटवारा करने वाले लोग है. ये विपक्ष के नेता मुसलमानों के साथ बैठक कर रहे हैं तो उन्हें दिक्कत हो रही है. क्यों उनके वोट का महत्व अलग और आपके वोट का महत्व अलग है क्या ?

इनपुट- सनी कुमार

ये भी पढ़ें- Bihar Government: बिहार सरकार ने की 18 हजार से ज्यादा नए आंगनबाड़ी केंद्र खोलने की मांग, केंद्रीय मंत्री ने बुलाया दिल्ली

Trending news