BJP MLA Krishna Kumar Rishi: पूर्णिया के बनमनखी से बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. कृष्ण कुमार ऋषि मंगलवार (7 जनवरी) को भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक की कार एक ट्रक से जाकर टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. इस घटना में बीजेपी विधायक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा दरभंगा के नेशनल हाईवे पर हुआ है. उनकी स्कार्पियो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घटना को लेकर सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और पुर्णिया जिला के बनमनखी विधानसभा के विधायक कृष्ण कुमार ऋषि की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी मिली है. दिल्ली मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज कराया गया है. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि पटना से पूर्णिया के लिए निकले थे. उनके साथ कृष्ण कुमार ऋषि के भतीजा राकेश भी थे और साथ ही इनके गार्ड और ड्राइवर थे. दरभंगा से 1 किलोमीटर दूर नेशनल हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक उनके आगे-आगे चल रहा था. ट्रक ने अचानक से अपनी रफ्तार धीमी कर ली. जिस कारण से विधायक की गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने ट्रक से टकरा गई.


ये भी पढ़ें- वैनिटी वैन को लेकर बुरे फंसे प्रशांत किशोर, RTO ने शुरू की जांच


उधर नवादा में एक स्कॉर्पियो और ई-रिक्शा में जोरदार भिड़ंत हो गई. इस घटना में ई-रिक्शा चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसमें बैठी 5 सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये हादसा नवादा के रोह अस्पताल की कुछ ही दूरी पर हुआ है. थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. मृतक की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के बाद मृतक की शव को परिवार को सौंप दिया गया है. वहीं घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!