BPSC Exam Protest: `हम नहीं सुनना चाहते जन सुराज शब्द`, PK की पार्टी के नेता मनोज भारती को छात्रों की दो टूक
BPSC Exam Protest News: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के नेता मनोज भारती पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे छात्रों के समर्थन में पहुंचे. इस दौरान छात्रों ने कहा कि जन सुराज शब्द हम नहीं सुनना चाहते हैं. आप बोलिए हम आपके परिवार के बच्चे हैं. वहीं, मनोज भारती ने कहा कि अभ्यर्थियों की मांगें जायज, सरकार तुरंत माने.
BPSC Exam Protest: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के समर्थन में अब राजनीतिक दलों की एंट्री शुरू हो गई है. पिछले दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अभ्यर्थियों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए थे. उसके बाद सांसद पप्पू यादव भी अभ्यर्थियों के समर्थन में आए थे. अब 25 दिसंबर, 2024 दिन बुधवार को लाठीचार्ज के बाद जन सुराज पार्टी भी अभ्यर्थियों के समर्थन में आ गई है.
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया
बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में धांधली को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. अभ्यर्थियों ने 25 दिसंबर, 2024 दिन बुधवार को परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आयोग के कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ गया. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया.
'अगर राजनीतिक दल के रूप में आएंगे तो हम लोग किसी का स्वागत नहीं करेंगे'
जन सुराज पार्टी के नेता मनोज भारती देर रात अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों के समर्थन में पहुंचे. मनोज भारती के पहुंचने पर छात्रों ने कहा कि पिछले आठ दिनों से हम प्रदर्शन कर रहे हैं. यदि आप एक अभिभावक के रूप में आए हैं तो आपका स्वागत है. अगर राजनीतिक दल के रूप में आएंगे तो हम लोग किसी का स्वागत नहीं करेंगे. जन सुराज शब्द हम नहीं सुनना चाहते हैं. आप बोलिए हम आपके परिवार के बच्चे हैं.
'छात्रों की मांगों को पूरा करके उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करें'
वहीं, छात्रों से मिलने के बाद मनोज भारती ने कहा कि हम जानते हैं कि जो छात्रों के साथ हो रहा है वो बहुत बड़ी ज्यादती है. हमारे युवा वर्ग के साथ खिलवाड़ करना और परीक्षा को पारदर्शी नहीं बनाना ये बहुत बड़ी नाइंसाफी है. जो विद्यार्थी इसकी मार में मरते जा रहे हैं उसके प्रति सरकार को संवेदनशील होने की जरूरत है. हमारी गुजारिश है सरकार से एक बुद्धिजीवी वर्ग की ओर से कि सरकार छात्रों की सभी मांगों को तुरंत माने और कल ही इस आंदोलन को हटाने की व्यवस्था करें. छात्रों की मांगों को पूरा करके उनकी सभी इच्छाओं को पूरा करें. इनकी सारी मांगे जायज लगती हैं.
यह भी पढ़ें:'पुलिस ने केवल...', BPSC अभ्यर्थियों पर लाठी बरसाने के बाद DSP अनु कुमारी का रिएक्शन
क्यों धरना प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी जानिए
बता दें कि बीपीएससी की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर धरना पर बैठे अभ्यर्थी 25 दिसंबर, 2024 दिन बुधवार को बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. आरोप है कि जब वे नहीं रुके तो पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसी बीच आंदोलनकारी अभ्यर्थी फिर से गर्दनीबाग धरना स्थल पहुंच गए और धरने पर बैठ गए. अभ्यर्थी प्रदर्शन भी कर रहे हैं.
इनपुट: आईएएनएस
यह भी पढ़ें:BPSC अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, आए एक साथ पप्पू यादव-गुरु रहमान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!