Chirag Paswan Met Amit Shah: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी समीकरणों पर काफी चर्चा हो रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ दिनों से बीजेपी से नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने बीजेपी कोटे के मंत्रियों से मुलाकात भी बंद कर दी है. सीएम के इस व्यवहार से बीजेपी भी सशंकित है. हालांकि, दोनों पार्टियों की तरफ से किसी प्रकार की कोई बयानबाजी नहीं हो रही है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा-आर के अध्यक्ष चिराग पासवान ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. खुद चिराग पासवान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. चिराग ने लिखा कि आज नई दिल्ली में देश के लोकप्रिय गृहमंत्री आदरणीय अमित शाह जी से शिष्टाचार मुलाकात किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

इस मुलाकात का उद्देश्य बताते हुए चिराग ने आगे लिखा कि  इस दौरान वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य एवं आने वाले दिनों में विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर विस्तृत चर्चाएं हुईं. इस मुलाकात ने बिहार के सियासी तापमान को बढ़ा दिया है. हालांकि, राजनीतिक जानकार इसे झारखंड विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल, झारखंड में किसी भी समय विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है. नीतीश कुमार की जेडीयू के अलावा चिराग की लोजपा-आर भी इस बार झारखंड में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है.


ये भी पढ़ें- 'मुख्यमंत्री  जी जिद छोड़िए, शराब से बंदी हटाइए', कांग्रेस नेता ने बोली PK वाली भाषा


प्रदेश में बीजेपी और आजसू का पहले से गठबंधन है. इसके बावजूद बीजेपी और जेडीयू में डील लगभग तय हो चुकी है. चिराग भी एनडीए के बैनर में ही चुनाव लड़ना चाहते हैं. बता दें कि चिराग ने सितंबर में झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि पार्टी के अकेले और गठबंधन में चुनाव लड़ने सभी विकल्पों पर चर्चा चल रही है. प्रदेश में जेडीयू भी बीजेपी की सहयोगी बन चुकी है. ऐसे में देखना होगा कि क्या बीजेपी अब चिराग की लोजपा-आर को सीट देगी.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!