Patna News: नेता-प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की विधानसभा राघोपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला. यह कार्रवाई अतिक्रमण के खिलाफ की गई. जानकारी के मुताबिक, आजमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर में गैर मजरुआ साधारण भूमि अवैध कब्जा कर स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से हटिया संचालित किया जा रहा था. जिसको अनुमंडल पदाधिकारी बारसोई के आदेशानुसार पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों में असमंजस्य के कारण लंबे समय से यह भूमि विवादों में थी, जहां स्थानीय लोग हटिया चलाते थे. वहीं अब अंचलाधिकारी आजमनगर मोहम्मद रिजवान आलम ने वरीय दण्डाधिकारी के रूप में अतिक्रमण मुक्त करा दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मौके पर थानाध्यक्ष आजमनगर कुंदन कुमार सिंह अपने दलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे. वहीं मोहम्मद रिजवान आलम ने बताया कि वरीय दण्डाधिकारी के रूप में अतिक्रमण मुक्त कराया है. उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कुल 63 दुकानदारों को दुकान खाली कराने का नोटिस दिया गया था. नोटिस मिलने के बाद कई लोगों ने अपनी दुकान हटा ली थी, जबकि कुछ लोग दबंगईपूर्वक अपनी दुकान चला रहे थे. जिसे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में बुलडोजर की मदद से अतिक्रमण मुक्त कराया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई ताकि विधि व्यवस्था बनाई रखी जा सके.


ये भी पढ़ें- बिहारः ED की बड़ी कार्रवाई, RJD के पूर्व विधायक गुलाब यादव और IAS संजीव हंस गिरफ्तार


रिजवान आलम ने कहा कि राघोपुर हटिया की जमीन विवादित थी. जिसे लेकर मामला लोक शिकायत में चल रहा था. अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश अनुसार राघोपुर हटिया में अतिक्रमण को हटाया गया है. अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई करके जमीन को मुक्त कराया गया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!