Nitish Kumar: मुजफ्फरपुर में कल मुख्यमंत्री नीतीश की प्रगति यात्रा, 450 करोड़ की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास
CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत 5 जनवरी दिन रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे.
मुजफ्फरपुरः CM Nitish Kumar Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दूसरे चरण के तहत 5 जनवरी दिन रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचेंगे. हालांकि पहले 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर पहुंचने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद उनका कार्यक्रम तत्काल रद्द कर दिया गया था. इसके बाद अब 5 जनवरी यानी रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर के नरौली पंचायत पहुंचेंगे.
मुजफ्फरपुर में जोर-शोर से चल रही तैयारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर में तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सीएम सबसे पहले नरौली में जाएंगे, वहां वृहद आश्रय गृह, पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 450 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार किधर जाएंगे? सियासी सवालों के बीच CM की 'प्रगति यात्रा' का दूसरा चरण आज से शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे समीक्षा बैठक
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुजफ्फरपुर शहर में भी कार्यक्रम है. जिसमें रामदयालु और बीबीगंज जाएंगे. जहाँ ROB का निर्माण होना है. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश समाहरणालय में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. सीएम के आगमन को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. वहीं सुरक्षा को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.
सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तैयारी पूरी
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि सीएम के आगमन को लेकर तैयारी पूरी है. जिले में सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम है. मुजफ्फरपुर के नरौली पंचायत सरकार भवन में तैयारी अंतिम चरण में है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!