सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा रद्द, अब नहीं जाएंगे मुजफ्फरपुर और वैशाली
Pragati Yatra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों की प्रगति यात्रा रद्द कर दी गई है. यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद की वजह से लिया गया है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के तहत मुजफ्फरपुर जिले में 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने वाले थे.
CM Nitish Kumar Pragati Yatra: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की मुजफ्फरपुर और वैशाली जिलों की प्रगति यात्रा रद्द कर दी गई है. 27 दिसंबर, 2024 दिन शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (92) को 26 दिसंबर, 2024 दिन बृहस्पतिवार की शाम गंभीर हालत में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के आपातकालीन विभाग लाया गया था और रात में उनका निधन हो गया.
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री की 27 और 28 दिसंबर को निर्धारित प्रगति यात्रा को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद रद्द कर दिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली जिलों का दौरा करने वाले थे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिले में 201.12 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया थी. सीएम ने अपनी प्रगति यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को केसरिया विधानसभा क्षेत्र के सुंदरपुर गांव का दौरा किया था.
यह भी पढ़ें:चिराग पासवान होंगे सीएम का चेहरा? नीतीश की बढ़ेंगी टेंशन! LJPR ने कर दी ये मांग
सीएम ने सुंदरपुर में एक सरकारी स्कूल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया था. साथ ही नीतीश कुमार ने जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत निर्मित एक तालाब का प्रबंधन भी जीविका परियोजना के तहत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं जीविका दीदियों को सौंपा था.
यह भी पढ़ें:'मैं बहुत रोई तो मेरा...', कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय लड़कियों के लिए वरदान,देखिए
भाषा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!