बिहार के बाहर रैली करेंगे सीएम, बीजेपी ने बताया राजनीतिक रूप से डेड हैं नीतीश कुमार
Bihar News: बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार की जनता उन्हें नकार चुकी है. हत्या अपहरण लूट बलात्कार का उद्योग चला रहे हैं. लालू यादव ने इनकी विश्वसनीयता ख़त्म कर दी.
Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड और उत्तर प्रदेश में रैली करेंगे. नीतीश कुमार को सभी राज्य के कार्यकर्ताओं की तरफ से निमंत्रण मिल रहा है और ऐसे में वह प्रचार करने जाएंगे. अब सीएम सीएम नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर नेता विरोधी दल विजय सिन्हा ने हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि जो वर्षों से बिहार के मुख्यमंत्री हैं कभी यहां जनादेश को प्राप्त वो नहीं कर पाए. अपने बल पर कभी सत्ता में नहीं आए, जब बिहार की जनता उन पर विश्वास नहीं कर रही, तो दूसरे प्रदेश के लोग क्या करेंगे?
बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार की जनता उन्हें नकार चुकी है. हत्या अपहरण लूट बलात्कार का उद्योग चला रहे हैं. लालू यादव ने इनकी विश्वसनीयता ख़त्म कर दी. उस पलटू राम पर कोई आदमी विश्वास नहीं करेगा. ये राजनीतिक रूप डेड हो चुके हैं.
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा पर टिप्पणी की गई. इसके बाद राजद ने बचाव किया राष्ट्रीय जनता दल ने कहा कि बीजेपी जिस बौखलाहट में है. इससे समझ में आ रहा है कि बीजेपी को डर है. इंडिया गठबंधन की मज़बूती और जनता के बीच में जो समर्थन है विश्वास है उसे स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी के अंदर बेचैनी और बौखलाहट है. राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अन्य राज्यों का दौरा करेंगे, उससे इंडिया गठबंधन को मज़बूती मिलेगी. इंडिया गठबंधन जानता और जनता के सवाल पर मुद्दों पर जनता के बीच में जाने का काम करेगी और आने वाले 2024 के चुनाव में 2014 वाले को परास्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:21 जनवरी को झारखंड दौरे पर रहेंगे सीएम नीतीश कुमार, जानें कार्यक्रम का नाम
कांग्रेस ने भी नीतीश कुमार के इस यात्रा को सकारात्मक बताया है. कांग्रेस प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा कि मुख्यमंत्री 17/18 वर्षों से मुख्यमंत्री हैं उनकी एक अपनी छवि है केंद्र में मंत्री रहे हैं अपनी पार्टी के सर्वे सर्वा है तो वह कहीं भी प्रचार प्रसार कर सकते हैं. इसमें भारतीय जनता पार्टी को खुजली क्यों हो रही है?
रिपोर्ट: सन्नी