Bihar Politics: कांग्रेस ने बाबा साहब को प्रताड़ित करके मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर मजबूर किया: विजय कुमार सिन्हा
Bihar Politics: अमित शाह द्वारा संसद भवन में भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिन्होंने बाबा साहब को प्रताड़ित करके मंत्रिमंडल से उन्हें इस्तीफा देने पर मजबूर किया था.
Bihar Politics: पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संसद भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर पर दिए बयान को लेकर बिहार कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पदाधिकारियों ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. इस पर बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि यह वही कांग्रेस है जिन्होंने बाबा साहब को प्रताड़ित करके मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर मजबूर किया था. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "यह वही कांग्रेसी हैं जिन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर को प्रताड़ित किया और उन्हें मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने पर मजबूर किया. अगर इन लोगों को बाबा अंबेडकर से इतना ही लगाव था, तो उनकी मूर्तियां क्यों नहीं लगवाई, केंद्रीय कक्ष में उनका चित्र क्यों नहीं लगाया गया और बाबा अंबेडकर को प्रधानमंत्री बनने का मौका क्यों नहीं दिया? ये केवल नौटंकी करने वाले लोग हैं. आज वे लोकतंत्र के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का सम्मान नहीं करते और लोकतंत्र को कमजोर कर रहे हैं, जबकि वे अपनी पारिवारिक सत्ता चलाना चाहते हैं."
ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का किया अपमान, यह बात पूरा देश जानता है:ललन सिंह
उन्होंने आगे कहा, अगर उन्हें बाबा अंबेडकर से सच्चा प्रेम था, तो कांग्रेस को यह घोषणा करनी चाहिए कि वे बाबा अंबेडकर को नेहरू से ज्यादा सम्मान देंगे. उनके पास हिम्मत है तो ऐसा करें, लेकिन दोहरा चरित्र छोड़ें. यह दोहरे चरित्र वाली मानसिकता वाले लोग राष्ट्र हित में नहीं होते, वे हमेशा देश को कमजोर करते हैं.
बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहन प्रकाश ने घोषणा की है कि इस महीने की 27 तारीख को केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस बेलगांव में एक विशाल रैली आयोजित करेगी. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी के अन्य प्रमुख नेता भी मौजूद रहेंगे.
बिहार मुख्यमंत्री के चेहरे पर उन्होंने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और वह एक सफल मुख्यमंत्री रहे हैं. बिहार के विकास में 'डबल इंजन' सरकार के तहत एनडीए सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की है. ये लोग घबराए हुए हैं, जो चोर दरवाजे से सत्ता में आते हैं और फिर छटपटाते हैं. भाजपा और जदयू एनडीए पूरी तरह से जनता के हित में जनादेश का सम्मान करती है."
ये भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार में ठंड से कांप जाएगी रूह! इस दिन हो सकती है बारिश, येलो अलर्ट जारी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा को तेजस्वी यादव द्वारा 'दुर्गति यात्रा' कहे जाने पर उन्होंने कहा, "वह वही लोग हैं जिनके कार्यकाल में अराजकता फैलाने वाले जंगलराज में जन्म लिया. वे रानी के पेट से सोने का चम्मच लिए राजकुमार बनकर पैदा हुए हैं और सत्ता की लोलुपता में ऐसे बयान देते हैं. "
ज्ञात हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले लोगों की समस्याओं से मुखातिब होने के लिए इन दिनों प्रगति यात्रा कर रहे हैं. मंगलवार को उनकी इस यात्रा का दूसरा दिन है.
इनपुट - आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!