Jharkhand Chunav 2024: रांची में एक नामी स्कूल सहित कई ठिकानों पर चुनाव आयोग की रेड, कैश की सूचना पर पहुंची पुलिस
Ranchi Police Raid: सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम पूरे दलबल के साथ इन जगहों पर पहुंची और कई घंटे तक छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी की यह कार्रवाई कैश रखे होने की सूचना पर की.
Ranchi Police Raid: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है और अब दूसरे फेज की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनबल या बाहुबल का प्रयोग ना हो, इसके खिलाफ इलेक्शन कमीशन काफी सख्त है. इसी कड़ी में रांची पुलिस ने टाटीसिल्वे इलाके में सरला बिरला स्कूल समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी की यह कार्रवाई कैश रखे होने की सूचना पर की. हालांकि, इस छापेमारी में क्या कुछ बरामद हुआ, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है. जानकारी के मुताबिक, नामकुम बीडीओ और सदर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम पूरे दलबल के साथ इन जगहों पर पहुंची और कई घंटे तक छापेमारी जारी रही. इसके बाद टीम स्कूल से बाहर निकल गई.
बता दें कि सरला बिरला स्कूल के मालिक बीजेपी नेता हैं. रांची पुलिस ने इससे पहले भी कैश की सूचना के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नामकुम स्थित जेडी गोयनका स्कूल और वाईबीएन यूनिवर्सिटी पर रेड मारी थी. विश्वविद्यालय संचालक के यहां छापा मारा गया था. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने गोयनका स्कूल से 1 करोड़ 14 लाख रुपए बरामद किए गए थे, जबकि वाईबीएन यूनिवर्सिटी से 67 लाख रुपए बरामद हुए थे.
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: गोड्डा में फंसा राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर, ATC नहीं दे रहा कलियरनेंस
वहीं बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मामले में ईडी ने गुरुवार (14 नवंबर) को झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा. इस दौरान फर्जी आधार कार्ड, फर्जी पासपोर्ट, प्रतिबंधित हथियार, आठ लाख रुपये नकद और जेवरात जब्त किये गये हैं. साथ ही अवैध तरीके से विदेशी नागरिकों को झारखंड लानेवाले गिरोह से संबंधित महत्वपूर्ण सूचनाएं हासिल हुईं थीं. जानकारी के मुताबिक, ईडी ने रांची के बाली रिजॉर्ट, होटल स्काई लाइन और इससे संबंधित लोगों के कुल छह ठिकानों पर छापा मारा था. इसमें माला एनक्लेव लेन निवासी शैलेंद्र कुमार का घर भी शामिल था. ईडी को पता चला है कि शैलेंद्र का संबंध बांग्लादेश से अवैध तरीके से लोगों के देश में प्रवेश करानेवाले गिरोह से है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!