रांची: शुक्रवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में भाजयुमो के बैनर तले आक्रोश रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई थी. जिसमें दर्जनभर पुलिसकर्मी और कार्यकर्ता घायल हुए थे. इस मामले में रांची के लालपुर थाना में भाजपा के बड़े नेताओं सहित 52 नामजद और 12 हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपियों पर नाजायज मजमा लगाने और निषेधज्ञा का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंच पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेता मौजूद थे. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, विधायक सीपी सिंह सहित पार्टी के कई विधायक सांसद मौजूद थे. झारखंड भाजपा की युवा आक्रोश रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी, भानु प्रताप शाही(विधायक), सीपी सिंह(विधायक), बीडी राम ( सांसद ), भानु प्रताप शाही ( विधायक ),आदित्य साहू ( सांसद ), दीपक प्रकाश ( राज्यसभा सांसद ), अभयकांत प्रसाद ( सांसद ), प्रदीप वर्मा ( सांसद ), विद्युत वरण महतो ( सांसद), मनीष जायसवाल ( सांसद ), नीलकंठ सिंह मुंडा ( विधायक ), रणधीर सिंह ( विधायक ), नीरा यादव ( विधायक ), रामचंद्र चंद्रवंशी ( विधायक ), अपर्णा सेन गुप्ता ( विधायक ) के खिलाफ दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics: 'बाढ़ जिहाद' पर भड़के हेमंत सोरेन, हिमंत बिस्वा सरमा को लेकर कह दी ये बात


इसके अलावा कुशवाहा शशिभूषण मेहता ( विधायक ), पुष्पा देवी ( विधायक ), समरी लाल ( विधायक ), केदार हाजरा ( विधायक ), राज सिन्हा ( विधायक ), यदुनाथ पांडेय ( पूर्व सांसद ), ढुल्लू महतो ( सांसद ), मधु कोड़ा ( पूर्व मुख्यमंत्री ), गीता कोडा ( पूर्व सांसद ), संजीव विजयवर्गीय ( पूर्व डिप्टी मेयर, रांची), कर्मवीर सिंह ( संगठन मंत्री, भाजपा ), नवीन जायसवाल ( विधायक ), नारायण दास ( विधायक ), अमित मंडल ( विधायक ), आलोक चौरसिया, कौचे मुंडा, किशुन कुमार दास, विष्णुकांत राय, कुणाल यादव, अमरदीप यादव, वरुण साव, सुशील दुबे, अमित कुमार ( पूर्व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष ), रमेश सिंह, इंदुशेखर मिश्रा, प्रतुल नाथ शाहदेव ( प्रदेश प्रवक्ता ), शशांक राज, आरती कुजूर, सत्येंद्र तिवारी, मंगल मूर्ति तिवारी, गंगेस्वर यादव, विशाल गौतम, कृष्णकांत राय के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. इसके 12000 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है.


इनपुट- कामरान जलीली


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!