Prashant Kishore: पटना में प्रशांत किशोर समेत 21 नामजद और 600 अज्ञात के खिलाफ FIR, छात्रों को उकसाने का आरोप
Prashant Kishore: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर सहित 21 को नामजद और 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ के खिलाफ बीपीएससी छात्रों को उकसाने को लेकर पटना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पटना: राजधानी पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों को किए गए बवाल के बाद अब प्रशासन ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर सहित 21 को नामजद और 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. दरअसल 28 दिसंबर को जन सुराज पार्टी द्वारा गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के सामने छात्र संसद के आयोजन हेतु सूचना दी गई थी. जिसे जिला प्रशासन, पटना द्वारा नियमानुसार अस्वीकृत करते हुए आवेदक को ससमय सूचित कर दिया गया था. फिर भी आज 29 दिसंबर को पार्टी के द्वारा गांधी मूर्ति के समीप अनधिकृत रूप से लोगों की भीड़ इकट्ठा कर उन्हें उकसाया गया तथा विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न की गई.
इसके बाद प्रशांत किशोर द्वारा प्रदर्शनकारियों के साथ जेपी गोलंबर तक बिना अनुमति के जुलूस निकाला गया तथा सड़क जाम कर दिया गया. वहां पर काम पर तैनात दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ धक्का–मुक्की भी की गई. साथ ही इन लोगों के द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन द्वारा लगाए गए लाउडस्पीकर को भी क्षतिग्रस्त किया गया. प्रशासन द्वारा बार–बार अनुरोध के बाद भी इन लोगों के द्वारा प्रशासन के दिशा–निर्देशों का उल्लंघन करते हुए लोक व्यवस्था भंग किया गया.
जब भीड़ बेक़ाबू हो गई तो प्रशांत किशोर जेपी गोलंबर के पास भीड़ को छोड़ कर निकल लिया. उन लोगों के द्वारा मुख्य सचिव को ज्ञापन देने के लिए पांच लोगों का डेलीगेशन भेजने की बात की गई, परंतु आपसी सहमति नहीं बनने के कारण लोगों का नाम भी नहीं दिया गया. अंत में लगभग 100 की संख्या में लोग जेपी गोलंबर से हटने को तैयार नहीं थे. अतः प्रशासन द्वारा पानी की बौछार और हल्का बल प्रयोग कर इन्हें हटाया गया तथा स्थिति को सामान्य किया गया. अनधिकृत रूप से भीड़ को इकट्ठा करने, लोगों को उकसाने तथा विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करने के आरोप में 21 नामजद एवं 600 से 700 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गांधी मैदान थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. कानून-व्यवस्था को भंग करने के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई की जाएगी.
जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है उसमें जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर, जन सुराज पार्टी के जन सुराज पार्टी मनोज भारती, कोचिंग संचालक रह्मांशु मिश्रा, निखिल मणि तिवारी, सुभाष कुमार ठाकुर, शुभम स्नेहिल, प्रशांत किशोर के 2 बाउंसर, आनंद मिश्रा, राकेश कुमार मिश्रा, विष्णु कुमार, सुनामी कोचिंग संचालक सुजीत का नाम शामिल है.
वहीं अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर पटना सेंट्रल SP स्वीटी सहरावत ने कहा कि, "लाठीचार्ज नहीं हुआ, अभ्यर्थियों से बार-बार यहां से हटने के लिए अनुरोध किया गया. हमने उनसे कहा कि हमारे सामने वे अपनी मांगें रखें, हम उनसे बातचीत के लिए तैयार हैं, लेकिन वो फिर भी अड़े रहे. प्रशासन के साथ अभ्यर्थियों द्वारा धक्का-मुक्की की गई. अंत में मजबूरन हमें वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.
इनपुट- शिवम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!