Bihar Politics: पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने दिया नीतीश कुमार को झटका, MP देवेश चंद्र ठाकुर पर लगाए गंभीर आरोप
Bihar Politics: जेडीयू के पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने आज पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस दौरान उन्होंने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री की यात्रा से पहले उनकी पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. जेडीयू के दिग्गज नेता और पूर्व एमएलसी रामेश्वर महतो ने आज पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के बाद रामेश्वर महतो पार्टी के नेता व सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर पार्टी को कमजोर कर रहे हैं. अपने इलाके में जेडीयू के नेताओं और मेरे खिलाफ वो लगातार उल्टा सीधा बोल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मिस गाइड कर रहे हैं.
रामेश्वर महतो ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर को नीतीश कुमार ने राजनीति सिखाई है. देवेश चंद्र ठाकुर को सीएम नीतीश ने ही विधान पार्षद बनाया था, लेकिन उनकी इच्छा थी कि वो लोकसभा चुनाव लड़े. जिसके बाग देवेश चंद्र ठाकुर को पार्टी का टिकट दिया गया. मैंने भी देवेश चंद्र ठाकुर के लिए मेहनत की, लेकिन अब वो मेरे खिलाफ ही उल्टा सीधा बोल रहे हैं. रामेश्वर महतो ने इसके अलावा सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को सामंतवाद विचारधारा का नेता बताते हुए कहा कि जेडीयू का जो रंग का है वह उससे बाहर हैं.
पूर्व एमएलसी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जनता दल यूनाइटेड पर ध्यान नहीं देते हैं. पार्टी चलाने का जिम्मा जिन लोगों को दिया गया है वो सिर्फ अपने पॉकेट के लोगों को ही सिर्फ तरजीह दे रहे हैं. देवेश चंद्र ठाकुर पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ सीतामढ़ी में उल्टा सीधा बोलते रहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने लव-कुश समीकरण और अतिपिछड़ा की अनदेखी का भी आरोप लगाया है. रामेश्वर महतो ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने 2019 लोकसभा चुनाव में जब डॉक्टर वरुण को पार्टी का सिंबल दिया तो देवेश चंद्र ठाकुर ने नीतीश कुमार के ऊपर 10 करोड़ में टिकट बेचने का आरोप लगाया, लेकिन मेरा कहना है कि देश में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं जो नीतीश कुमार पर एक रुपये इधर-उधर करने का आरोप लगा सके.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!