`मैं हिन्दू नहीं...`, गिरिराज सिंह ने ऐसा खुले मंच से क्यों दिया बयान? जानिए एक-एक डिटेल
Giriraj Singh News: केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने घोषणा की है कि वह 18 से 22 अक्टूबर तक `हिंदू स्वाभिमान यात्रा` निकालेंगे. वह इस दौरान हिंदू समुदाय से एकजुट रहने और जाति के आधार पर न बंटने का आग्रह करेंगे.
Giriraj Singh: बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मुजफ्फरपुर में आयोजित नवरात्रि के अवसर और फलाहार कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान खुले मंच से बड़ा बयान दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारे देश का बंटवारा 1947 में हुआ. पूर्वजों ने बड़ी भूल कर दी, आपने सत्ता के लिए देश का बंटवारा किया. हिन्दू के लिए हिंदुस्तान बनाया और मुसलमान के लिए पाकिस्तान बनाया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि आज अगर सभी मुसलमान पाकिस्तान चले गए होते तो आज हमारे अपने देश में हमारी बेटी सुरक्षित होती, लव जिहाद नहीं होता. दुर्गा मंदिर के बाहर हंगामा नहीं होता, रामनवमी जुलुस में कोई पत्थर नहीं फेंकता. आज ताजिया जुलुस में कभी हिन्दू ने पत्थर नहीं फेंकता.
यह भी पढ़ें:Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर शहर के सबसे प्राचीनतम दुर्गा पंडाल में मां के खुले नेत्र
गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं भी हिन्दू नहीं बन सका, मैं भी चुनाव लड़ता हूं तो जाति विशेष बहुल इलाके से लड़ता हूं, लेकिन मेरी इच्छा थी कि मैं किशनगंज से लड़ू, मेरी ज़मानत जब्त हो जाए, लेकिन मैं हिन्दू बनकर चुनाव लड़ना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि मैं 18 से 22 अक्टूबर तक 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकालूंगा, जिसके जरिए मैं हिंदुओं को जागरूक करूंगा, क्योंकि राहुल गांधी जैसे नेता हिंदुओं को जाति के आधार पर बांटने की कोशिश करते हैं.
यह भी पढ़ें:128 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा रावण का वध! पटना प्रशासन की तैयारी पूरी
केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी हिंदू भाई-बहन एकजुट रहें, ताकि हम इन लोगों से लड़ सकें. अगर हम बंट गए, तो इन लोगों से लड़ना मुश्किल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हमने देखा है कि जब हम अलग हो जाते हैं, तो क्या होता है। इसलिए हम सभी के लिए एकजुट रहना बेहतर होगा.
रिपोर्ट: मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!