मुजफ्फरपुर:Bihar Politics: बिहार में सत्ता से हटने के बाद तेजस्वी यादव अब बिहार की जनता के बीच जाने वाले हैं. इसके लिए वो जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करने जा रहे हैं.  तेजस्वी 20 फरवरी से मुजफ्फरपुर से जन विश्वास यात्रा की शुरुआत करेंगे. 29 फरवरी को खत्म हो रहे इस यात्रा को लेकर कई तरह की राजनीतिक बयानबाजी हो रही है लेकिन इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इसको लेकर तेजस्वी पर हमला बोला है. मुजफ्फरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिसके विश्वास की क्रेडिबिलिटी खत्म हो चुकी हैं, जिनके पिता की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है वो जन विश्वास यात्रा करेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं उन्होंने कहा कि वो NDA सरकार से खुद की तुलना कर रहे हैं. जहां UPA सरकार के दस साल में सिर्फ दाग़ था, वहीं नरेन्द्र मोदी की 10 साल की सरकार बेहद साफ सुथरी रही हैं. यह सब लूटने वाले गिरोह हैं और ऊपर से फिट फाट है भीतर से मोकामा घाट है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि बिहार में 40 की 40 सीट एनडीए के खाते में आएगी और पिछली दफा जो किशनगंज सीट एनडीए खाते में नहीं आई थी. वह इस बार उसे सेट को भी हम लोग ले लेंगे. इस बार भी देश की जनता नरेंद्र मोदी को चुन चुकी है.


तेजस्वी यादव की यात्रा का शेड्यूल 20-29 फरवरी तक रखा गया है. इस यात्रा की शुरुआत मुजफ्फरपुर से होने वाली जहां तेजस्वी यादव एक रैली को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो 17 महीने में सरकार द्वारा किए गए कामकाज का ब्योरा देंगे. तेजस्वी यादव इस दौरान कम से कम तीन-चार जिलों का रोजाना दौरा करेंगे. तेजस्वी यादव इस दौरे पर जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे.


इनपुट- मणितोष कुमार


ये भी पढ़ें- फोन कर दोस्त ने सोने बुलाया, सुबह कोचिंग संस्थान के पास मिली लाश