भागलपुर: गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आए दिन अपने बयानों के लिए सुर्खियों में बने रहते हैं. अपने बड़बोलेपन और विवादित बयानों के लिए मशहूर गोपाल मंडल ने आज फिर अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा. हद तो तब हो गई जब उन्होंने नवगछिया एसपी पर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. गोपाल मंडल ने भरी सभा में एसपी पूरण झा को शराबी बताते हुए कहा कि हम फेर में फंस जाएं तो फंस जाएं लेकिन बता देना चाहते हैं. यह जो एसपी यहां पुलिस महकमा का हेड है उनका धंधा बाजार में दबंगों के साथ दारू पीने का है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोपाल मंडल ने आगे कहा कि यहां के एसपी दबंगों को अपने आवास पर बिठाकर दारू पिलाता है. रंगरा में बलात्कार की घटना हुई पुलिस ने केस ही नहीं चलने दिया. जब तक ऊपर सुधार नहीं होगा बीजेपी में सुधार नहीं होगा तब तक यहां कभी सुधार नहीं होगा. मुख्यमंत्री से जब इसकी शिकायत करते हैं तो मुख्यमंत्री कहते है एसपी बढ़िया लड़का है. इस पर उन्होंने कहा कि बढ़िया क्या रहेगा आईएएस आईपीएस किसी का सुनता नहीं है. हमारे सांसद बैठे हैं हमने उन्हें लोकप्रिय कहा लेकिन उनसे कहेंगे कि पार्टी में दरार पैदा नहीं करें.


ये भी पढ़ें- Bihar News: बक्सर में दर्दनाक हादसा, मिट्टी के ढेर में दबकर चार बच्चियों की मौत


गोपाल ने आगे कहा कि हमने उन्हें जिताने का काम किया है. 40 हजार वोट से लीड करवाया. इसके बाद आप पूछते नहीं है. लोगों को सांसद का दर्शन नहीं मिल पा रहा है. आप लोगों के फ़ोन नहीं उठाते है. बता दें कि जेडीयू के बड़बोले विधायक का यह बड़बोलापन और आपत्तिजनक टिप्पणी नवगछिया में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन में सामने आया है. इससे पहले कल भी उन्होंने मंच से पार्टी की खूब फजीहत कराई थी.


इनपुट- अश्वनी कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!