Bihar Politics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी और राजद अध्यक्ष लालू यादव के ऑफर को सिरे से ठुकरा दिया. सियासी गलियारों में चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर से 'गलती' नहीं करने वाली बात कही. उन्होंने कहा कि हम दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, अब हम लोग हमेशा साथ रहेंगे और विकास के कार्य करेंगे. दरअसल, लालू यादव ने नए साल के मौके पर कहा था कि नीतीश के लिए हमारा दरवाजा तो खुला है, नीतीश को भी खोलकर रखना चाहिए. उन्होंने कहा था कि नीतीश आते हैं तो साथ काहे नहीं लेंगे? नीतीश साथ में आएं, काम करें. राजद अध्यक्ष के इस बयान से बीजेपी काफी घबरा गई थी. हालांकि, सीएम नीतीश कुमार ने अब सबकुछ क्लियर कर दिया है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि मुख्यमंत्री इतने दिनों तक खामोश क्यों रहे? इस मैटर को यहां तक पहुंचने ही क्यों दिया?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सियासी जानकारों के मुताबिक, नीतीश कुमार प्रेशर पॉलिटिक्स के माहिर खिलाड़ी हैं और ये पूरा मामला बिहार विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर है. दरअसल, नीतीश कुमार आधी सीट चाहते हैं. बीजेपी इसके लिए राजी है, लेकिन जेडीयू को उसमें एनडीए के सभी सहयोगियों को शामिल करना होगा. यही विवाद का असली कारण है. सियासत के जानकारों का कहना है कि नीतीश कुमार अपने कोटे से सिर्फ जीतन राम मांझी की पार्टी को सीटें देना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाह को बीजेपी अपने कोटे से सीट दे. बस इतनी सी बात है. इसी बात को लेकर सारा विवाद खड़ा हो रहा है.


ये भी पढ़ें- मुंबई से आई एक और धमाकेदार खबर, क्या जेडीयू सांसदों को तोड़ने में जुटी है बीजेपी?


बता दें कि बिहार में इस साल नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके चलते एनडीए और इंडिया गठबंधन अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. पिछली बार एनडीए में जेडीयू 122 तो बीजेपी 121 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. उस चुनाव में जेडीयू ने अपने कोटे में से 7 सीटें HAM को दी थीं तो बीजेपी ने अपनी 9 सीटें मुकेश सहनी की पार्टी VIP को दी थीं. चिराग पासवान अलग होकर चुनाव लड़े थे. इस बार चिराग और कुशवाहा भी साथ हैं, जबकि सहनी महागठबंधन के साथ हैं.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!