क्या जबरदस्ती छीन लेंगे कनाडा? ट्रंप ने जारी किया अमेरिका का नया मैप, मच गया तहलका
Advertisement
trendingNow12592356

क्या जबरदस्ती छीन लेंगे कनाडा? ट्रंप ने जारी किया अमेरिका का नया मैप, मच गया तहलका

Donald Trump on Canada: डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अमेरिका का नया मैच शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कनाडा को अमेरिका के झंडे से रंग दिया है. मैप सामने आते ही सोशल मीडिया इसको लेकर फिर से बवाल शुरू हो गया है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 

क्या जबरदस्ती छीन लेंगे कनाडा? ट्रंप ने जारी किया अमेरिका का नया मैप, मच गया तहलका

Trump Shared New Map of Canada: कनाडा को संयुक्त राज्य अमेरिका में मिलाने के लिए 'आर्थिक ताकत' के इस्तेमाल की धमकी देने के कुछ घंटों बाद, नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी ध्वज से चित्रित दोनों देशों को एक दिखाने वाला मैप भी शेयर कर दिया है. ट्रम्प ने बार-बार कनाडा को अपने 51वें राज्य के रूप में अमेरिका में शामिल करने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने यह बात कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को भी बताई जब राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद ट्रूडो मार-ए लागो रिसॉर्ट में उनसे मिलने गए थे.

एक अन्य पोस्ट में ट्रम्प ने अमेरिका और कनाडा का एक नक्शा शेयर कर इस दिशा में अगला कदम बढ़ा दिया है, जिसमें उत्तरी अमेरिकी देश को संयुक्त राज्य अमेरिका के 51वें राज्य के रूप में विलय करते देखा गया. इससे कुछ ही घंटे पहले ट्रंप ने अपने फ्लोरिडा मार-ए लागो में मौजूद घर पर एक प्रेस कांफ्रेंस में कनाडा को अमेरिका में विलय करने के लिए आर्थिक ताकत का इस्तेमाल करने की धमकी दी थी, जिस पर जस्टिन ट्रूडो ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी.

उनकी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए ट्रूडो ने कहा,'इस बात की कोई संभावना नहीं है कि कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका का हिस्सा बन जाएगा.' इसके अलावा कनाडाई विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ट्रम्प की टिप्पणी कनाडा की 'समझदारी की पूरी कमी' को दर्शाती है और जोर देकर कहा कि देश खतरों के सामने कभी पीछे नहीं हटेगा.' उन्होंने आगे कहा,'राष्ट्रपति-चुनाव ट्रम्प की टिप्पणियां इस बात की समझ की पूरी कमी दर्शाती हैं कि कनाडा को एक मजबूत देश क्या बनाता है. हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत है. हमारे लोग मजबूत हैं.' उन्होंने कहा,'हम धमकियों के सामने कभी पीछे नहीं हटेंगे.'

बता दें कि नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद से ट्रंप ने बार-बार अमेरिका-कनाडा के विलय का विचार पेश किया है. उन्होंने अक्सर मजाकिया लहज़े में ट्रूडो को 'ग्रेट स्टेट ऑफ कनाडा' का 'गवर्नर' कहा है. इससे पहले ट्रंप ने कनाडा के सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी, बशर्ते कनाडा सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और अमेरिका में नशीली दवाओं और अवैध आप्रवासियों के प्रवाह को रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम नहीं उठाता.

Trending news