पटना: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में नाबालिग के साथ रेप मामले में राजनीतिक बयानबाजी लगातार जारी है. इस बीच भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने इंडी गठबंधन पर रेपिस्ट के बचाव में कुतर्क गढ़ने का आरोप लगाया है. विप्लव ने कहा कि बलात्कार जैसे जघन्य अपराध पर कोई कितना भी सगा हो उसके पक्ष में कोई खड़ा नहीं होता है, लेकिन इंडी गठबंधन के अखिलेश यादव ने इस मानवीय मर्यादा और व्यवहार को भी तोड़ दिया है. विप्लव ने कहा कि यूपी के अयोध्या में नाबालिग रेप मामले में जिस तरह से योगी सरकार के कड़ी कार्रवाई शुरू की है उसमें बाधा डालने और बलात्कारी के बचाव का रास्ता बनाने के लिए जो बयानबाजी अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और अजय राय आदि नेताओं द्वारा किया जा रहा है, वह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विप्लव ने कहा कि सपा, कांग्रेस, राजद जैसे तमाम इंडी पार्टियों के लिए मुस्लिम वोट बैंक की प्राथमिकता इतनी बड़ी है कि पीड़ित नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी मोइद खान को बचाने में बड़े बड़े नेता कूद पड़े. विप्लव ने कहा कि मामला उजागर होने से पहले तक सपा सांसद अवधेश प्रसाद उसे बचाते रहे और मामला दर्ज होने के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष ने अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार को धमकाने और मामला सुलह करने का दबाव बनाया.


विप्लव ने बिहार इंडी गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है और मुकेश सहनी को चेताया है कि पीड़ित बच्ची निषाद समाज की है, पिछड़े वर्ग से है फिर भी अपराधी मुस्लिम वोट बैंक से जुड़ा है तो कोई नहीं बोलेगा. यही इंडी का चरित्र है, यह सच मुकेश सहनी भी समझ लें तो भला होगा. विप्लव ने कहा कि रेपिस्टों के बचाव में खड़े इंडी गठबंधन ने देश के पिछड़ा, अति पिछड़ा, आदिवासी और दलित समाज की आंखें खोलने का काम किया है.


ये भी पढ़ें- Bihar Police Bharti Ke Niyam: बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए बड़े बदलाव, पेन, पेन्सिल भी नहीं ले जा सकते साथ