जयराम विप्लव ने मल्लिकार्जुन पर साधा निशाना, कहा- जोगेन्द्रनाथ मंडल की तरह दलित समाज को गुमराह न करें खड़गे
Bihar Politics: भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाजपा और आरएसएस को जहरीला सांप वाले बयान पर कड़ा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि जोगेन्द्रनाथ मंडल की तरह दलित समाज को गुमराह न करें खड़गे.
Bihar Politics: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा भाजपा और आरएसएस को "जहरीला सांप" बताने वाले बयान की निंदा करते हुए भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कांग्रेस की राजनीति पर गंभीर सवाल उठाए हैं. भाजपा प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि "खड़गे जी, आपकी माताजी और बहन सहित आपके परिवार को रजाकारों और निजाम की ताकतों ने जिंदा जलाया था, लेकिन आज भी आप उनका नाम लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाते. यह तुष्टिकरण की राजनीति और वोट बैंक का तकाजा है. आपकी चुप्पी बताती है कि कांग्रेस की सेक्युलरिज्म की परिभाषा केवल अपने राजनीतिक आकाओं के आगे झुकने तक सीमित है."
उन्होंने खड़गे को दलित समाज के साथ ईमानदारी रखने का सुझाव देते हुए कहा कि "खड़गे जी, भाजपा और संघ जिसे आप 'जहरीला सांप' कह रहे हैं. वहीं संगठन आपके साथ खड़ा रहेगा, यदि आप अपने परिवार पर हुए अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं. देश के दलितों को सच्चाई बताएं कि आपकी माताजी और बहन को किसने जलाया था. उन्हें गुमराह न करें, जैसे जोगेंद्र नाथ मंडल ने 'जय भीम, जय मीम' की राजनीति के नाम पर किया था."
यह भी पढ़ें- सीएम नीतीश ने निभाया 24 साल पुराना वादा, PSO के बेटे की सगाई में पहुंचे, दिया आशीर्वाद
जयराम विप्लव ने कांग्रेस नेतृत्व की दोहरी राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने वोट बैंक की सुरक्षा के लिए हमेशा से ऐतिहासिक तथ्यों को दबाती रही है. "जो कांग्रेस रजाकारों और निजाम के अत्याचारों पर चुप रहती है, वह भाजपा और संघ जैसे राष्ट्रवादी संगठनों पर हमला बोलकर केवल वोट बैंक की राजनीति करना चाहती है. लेकिन जनता अब जाग चुकी है और ऐसी विभाजनकारी राजनीति को नकार देगी."
विप्लव ने खड़गे से आग्रह किया कि वह साहस दिखाएं और सत्य के पक्ष में खड़े होकर दलितों को वास्तविकता से अवगत कराएं. "देश का सनातनी समाज आपके साथ खड़े होंगे, बशर्ते आप सच्चाई को स्वीकारने और कहने का साहस दिखाएं. भाजपा और संघ समाज की सेवा में हमेशा आपके साथ रहेगा."
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!