Bihar Politics: तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं, यूनाइटेड नेशन का जनरल सेक्रेट्री बनाएंगे: नीरज कुमार
Bihar Politics: जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके बेटे ने ही उन्हें नाकाम कह दिया है.
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा सीएम नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले होने की बात कहने के बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. सीएम नीतीश कुमार को दिए महागठंधन में वापसी के ऑफर पर जेडीयू वरिष्ठ नेता और एमएलसी नीरज कुमार ने कड़ा रुख दिखाया है. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लालू परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि लालू यादव को तो उनके बेटे ने ही नाकाम कह दिया है. उनके बेटे ने साफ कह दिया कि पिता जी के बयान का कोई मतलब नहीं है. नीरज कुमार ने आगे कहा कि लालू यादव को पुत्र तेजस्वी यादव ने राजनीति रूप से बेहोश कर दिया है.
नीरज कुमार ने आगे कहा कि लालू यादव के परिवार में उनकी बातों का कोई महत्व ही नहीं है. वहीं नीतीश कुमार में अगले सियासी कदम दिल्ली में चर्चा को लकेर उन्होंने कहा कि 2025 में एनडीए 225 सीट जीतने वाली है. वहीं तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार के साथ मिलकर सरकार बनाने पर उन्होंने कहा कि जिस पार्टी को लोकसभा में 4 सीट आता हो तो वो क्या ही सरकार बनाएगा. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं. नीतीश कुमार 2025 से 2030 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये साफ कर दिया कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ ही रहेंगे.
नीरज कुमार ने इसके अलावा कहा कि हम कुछ भी करते हैं तो खबर बन जाती है. लालू यादव के परिवार राजनीतिक कलह की शुरुआत हुई है. वहीं तेजस्वी यादव के सीएम बनाने की बात पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को यूनाइटेड नेशन का जनरल सेक्रेट्री बनाया जाएगा. वहीं कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि क्या कांग्रेस और राजद के विधायक एक साथ हैं? उन्होंने कहा कि लालू यादव के घर में और राजनीति दोनों जगह दिक्कत है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!