नीतीश सरकार की मुसीबत बढ़ा रहे गोपाल मंडल, बोले-SP नाजायज है, नहीं हटाया तो बहुतों का खून होगा
JDU MLA Gopal Mandal: गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये जो शूटर होता है कमाल का होता है. वो जानता है लाश गिरा देंगे चल देंगे. उन्होंने (JDU MLA Gopal Mandal) कहा कि डीएसपी अच्छे आदमी हैं, लेकिन एसपी नाजायज आ गया है. एसपी ठीक नहीं है. इनके रहने से बहुतों का खून होगा.
Bhagalpur News: जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) नीतीश कुमार की सरकार की मुसीबत को लगातार बढ़ा रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले एसपी को लेकर दिए गए बयान से बिहार की सियासत को गर्म कर दिया था. अब एक बार फिर नवगछिया के एसपी को लेकर कुछ ऐसा बयान दिया है कि नीतीश सरकार परेशानी में आ सकती है, क्योंकि विरोधी कानून व्यवस्था पर बिहार सरकार को घेरना शुरू कर देंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला आखिर क्या है.
भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला में प्रमुख के बेटे और प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने बड़ा बयान दिया. जदयू विधायक (JDU MLA Gopal Mandal) ने एक बार फिर एसपी नवगछिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी. उन्होंने (JDU MLA Gopal Mandal) कहा कि जिनकी हत्या हुई उनको हम बराबर समझाते थे सतर्क रहिए. ऐसे मत रहिए, ऐसे मत बैठो, मारे जाओगे.
जदयू विधायक गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये जो शूटर होता है कमाल का होता है. वो जानता है लाश गिरा देंगे चल देंगे. उन्होंने (JDU MLA Gopal Mandal) कहा कि डीएसपी अच्छे आदमी हैं, लेकिन एसपी नाजायज आ गया है. एसपी ठीक नहीं है. इनके रहने से बहुतों का खून होगा. अगर इनको सरकार ने नहीं हटाया तो खून होने में कमी नहीं रहेगा.
गोपाल मंडल (JDU MLA Gopal Mandal) ने आगे कहा कि ये तो आने के साथ ही साथ क्राइम करवा दिया. अपराध होता है. यह होते ही रहता है. इसको कोई रोक नहीं सकता है. हम भी सतर्क रहते है. 24 घंटे हम रिवाल्वर रखते है. उन्होंने कहा कि हमारा बॉडीगार्ड सोचेगा पोजीशन लेगा, हम देना ही शुरू कर देंगे धायं धायं देंगे. दो लोग गिरेगा भागते रहेगा.
यह भी पढ़ें: नशे में धुत कार सवार युवकों ने थानेदार और सिपाही को कुचलने की कोशिश की
29 फरवरी, 2024 को जदयू विधायक गोपाल मंडल ने नवगछिया एसपी पर गंभीर आरोप लगाया था. गोपाल मंडल ने कहा था कि नवगछिया एसपी लड़कीबाज है. एसपी जातपात की राजनीति कर आरोपियों को बचा रहे हैं और दारू भी पीता है.