पटना: आगामी लोकसभा चुनाव और 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेडीयू नया चुनावी कैंपेन शुरू करने जा रही है. इसका नाम ‘मेरा नेता, मेरा अभिमान बढ़ा है बढ़ेगा बिहार’ रखा गया है. इसके बारे में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अशोक चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस करके जानकारी दी. इस कैंपेन से बिहार के लोगों खासकर युवा व फर्स्ट टाइम वोटर को बताया जाएगा कि 2005 से पहले बिहार कैसा था और 2005 से अब तक का बिहार कितना बदला है. साथ में ये भी बताया जाएगा कि नीतीश कुमार ने अपने 18 साल के कार्यकाल में कैसे पूरे राज्य की तस्वीर बदल दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक चौधरी का प्रेस कांफ्रेंस कहा कि नीतीश कुमार को बिहार के रूप मे ऐसी गाड़ी मिली जिसमें न लाईट था न पहिया. नीतीश कुमार को जातीय उन्माद वाला बिहार मिला, कम बजट वाला बिहार मिला. नीतीश कुमार ने जातीय उन्माद खत्म किया, शैक्षणिक संस्थान खोले गए. नीतीश कुमार के असली व्यक्तित्व की चर्चा लोग नहीं करते. नए दौर के लोगों को पुराने बिहार के बारे मे जानकरी नहीं है. नीतीश कुमार को हमारे नौजवान पीढ़ी को बताना होगा इसके लिए मेरा नेता मेरा अभियान अगले डेढ़ सालो तक चलाएंगे. प्लस टू स्कूल में अभियान चलाएंगे. युवा स्टूडेंट को चुनेंगे, नीतीश अम्बासडोर हम बनाएंगे. यूथ विंग इसमें शामिल होंगे.


अशोक चौधरी ने आगे कहा कि जेडीयू के बुद्धिजीवी वर्ग को बताएंगे, बिहार के किसानो को MSP मिली है ये किसानो को जानकारी देंगे. 2025 तक यह अभियान चलेगा. हर ब्लॉक तक पहुंचेगे और स्कूल कॉलेज में इसके बारे में चर्चा करेंगें,. पेंटिंग कम्पटीसन कराएंगे.  2005 के बाद के बिहार मे क्या बदलाव आया है उसकी जानकारी युवाओं को देंगे. वहीं तेजस्वी यादव के दावे पर अशोक चौधरी ने कहा कि 17 महीने मे कोई रोजगार नहीं दे सकता, ये तो वही हुआ की शिलान्यास किसी और ने किया हो और कोई कह रहा है की मैंने किया है.


इनपुट- शिवम


ये भी पढ़ें- Bihar News: कार चालक लूटपाट-हत्या मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, जेल में हुई थी सभी की दोस्ती