Jharkhand Assembly Election 2024: रांची: झारखंड में सीट शेयरिंग फॉर्मूले को लेकर इंडी अलायंस में फूट की अफवाह है. इस मुद्दे पर झारखंड आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव से मीटिंग के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. झारखंड विधानसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला तय हुआ है. कांग्रेस और जेएमएम 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 11 सीट आरजेडी और वाम दलों के लिए छोड़ा गया है. जब इस पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा, 3 बजे तेजस्वी यादव के साथ मीटिंग है. मीटिंग के बाद दोपहर 3.30 बजे सीट शेयरिंग को लेकर जानकारी दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दिवाली से पहले बिहार के कई जिलों का बढ़ा AQI, अगले 3 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल


आरजेडी झारखंड विधानसभा में कितनी सीटों पर दावा कर रहा है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, हम लोग पहले से ही 22 सीटों पर दावा कर रहे हैं. लेकिन, जब आप गठबंधन में होते हैं तो कोई भी निर्णय सामूहिक तौर पर होता है. कांग्रेस और जेएमएम चाहे तो 81 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दें. हमारे लिए सारे विकल्प खुले हुए हैं.


बता दें कि 19 अक्टूबर को आरजेडी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा था कि राजद के प्रमुख नेताओं की सहमति के बगैर और उनकी गैरमौजूदगी में जिस तरह गठबंधन का ऐलान किया गया है, उससे "हम आहत हैं". इसे लेकर पार्टी ने अपने सभी विकल्प खुले रखे हैं.


मनोज झा ने रांची में राजद की प्रदेश इकाई के नेताओं के साथ बैठक के बाद मीडिया से कहा, "जब बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और हमारे नेता तेजस्वी यादव, पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पार्टी के झारखंड प्रभारी जयप्रकाश यादव और प्रदेश अध्यक्ष रांची में मौजूद हैं तो उनसे परामर्श किए बगैर उनकी गैरमौजूदगी में गठबंधन का ऐलान एकतरफा तरीके से किया गया है और इससे हमें कष्ट पहुंचा है. हमें गठबंधन की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया, जबकि हमारे तमाम बड़े नेता यहां मौजूद हैं." उन्होंने कहा कि सारे फैसले "मैगी टू मिनट नूडल्स" की तरह नहीं लिए जाते.


ये भी पढ़ें: मधेपुरा में पुल किनारे मिला युवक का शव, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस


राजद नेता ने कहा कि झारखंड में हमारी ताकत बहुत ज्यादा है. हमने राज्य की 15 से 18 ऐसी सीटें चिह्नित की हैं, जहां जनाधार राजद के पक्ष में है और शायद हम इन सीटों पर भाजपा को अकेले परास्त करने में सक्षम हैं.


इनपुट - आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!