Jharkhand Assembly Election 2024 Result: रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में दिग्गजों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कुछ सीटों पर बड़ा उलटफेर तो वहीं, कुछ सीटों पर वर्तमान दलों का कब्जा बरकरार दिख रहा है. आइए जानते हैं प्रदेश के कुछ प्रमुख विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव परिणामों के रुझान. हर पल आंकड़े बदल रहे हैं. एक बात स्पष्ट है कि मुकाबला जबरदस्त है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: सर्द पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, तापमान में 4 डिग्री गिरावट, हाजीपुर की हवा सबसे प्रदूषित


बरहेट: इस सीट पर हेमंत सोरेन (जेएमएम) ने 20,133 वोट प्राप्त किए हैं और वह 11,482 वोटों से आगे चल रहे हैं.
धनवार: बाबूलाल मरांडी (भाजपा) को 18,267 वोट मिले हैं. वह 10,298 वोटों से आगे चल रहे हैं.
नाला: रवींद्रनाथ महतो (जेएमएम) को 16,996 वोट मिले हैं, वह 4,176 वोटों से आगे चल रहे हैं.
दुमका: बसंत सोरेन (जेएमएम) को 21,465 वोट मिले हैं, वह करीब 5 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. भाजपा इस सीट पर अभी आगे चल रही है.
टुंडी: मथुरा महतो (जेएमएम) को 35,791 वोट मिले हैं और वह करीब 20 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जेएमएम यहां बढ़त बनाए हुए है.
चंदनकियारी: अमर बाउरी (भाजपा) को 22,602 वोट मिले हैं और वह 16,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर जेएमएम ने 39,000 वोटों से बढ़त बनाई हुई है.
गांडेय: कल्पना सोरेन (जेएमएम) को 18,940 वोट मिले हैं, वह 3 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. भाजपा इस सीट पर आगे चल रही है.
सिल्ली: सुदेश महतो (आजसू) को 7,814 वोट मिले हैं, वह करीब 7 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. जेएमएम यहां बढ़त बनाए हुए है.
जामताड़ा: सीता सोरेन (जेएमएम) को 17,241 वोट मिले हैं, वह 15,000 वोटों से पीछे चल रही हैं. कांग्रेस इस सीट पर फिलहाल आगे चल रही है.
बोरियो: लोबिन हेम्ब्रोम (भाजपा) को 11,721 वोट मिले हैं, वह 4 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. जेएमएम इस सीट पर आगे चल रहा है.
घाटशिला: चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन (भाजपा) इस सीट पर आगे चल रहे हैं. उन्हें 21,560 वोट मिले हैं.
जगन्नाथपुर: गीता कोड़ा (भाजपा) को 14,333 वोट मिले हैं और वह 1 हजार वोटों से पीछे चल रही हैं. कांग्रेस इस सीट पर फिलहाल आगे बढ़त बनाए हुए है.
पोटका: मीरा मुंडा (भाजपा) को 35,073 वोट मिले हैं और वह 20 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.
जमशेदपुर पूर्व: पूर्णिमा साहू (भाजपा) को 30,086 वोट मिले हैं, वह 15,682 वोटों से आगे चल रही हैं.
जमशेदपुर पश्चिम: बन्ना गुप्ता (कांग्रेस) को 11,371 वोट मिले हैं, वह 16,296 वोटों से पीछे चल रहे हैं. जदयू इस सीट पर बढ़त बनाए हुए है.
रांची: महुआ माजी (जेएमएम) को 6,434 वोट मिले हैं, वह 21,523 वोटों से पीछे चल रही हैं. भाजपा इस सीट पर सबसे आगे चल रही है.
लोहरदगा: रामेश्वर उरांव (कांग्रेस) को 30,915 वोट मिले हैं, वह 8,584 वोटों से आगे चल रहे हैं.


झारखंड में किसकी सरकार बनेगी और कौन किस सीट से जीत दर्ज करेगा, यह शाम पांच बजे तक सभी सीटों की मतगणना पूरी होने के साथ ही तय हो जाएगा. मतों की गिनती के लिए राज्य के 24 जिलों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, जहां सुबह सात बजे के बाद स्ट्रांग रूम के ताले निर्वाचन रिटर्निंग अफसरों, चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षकों और प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोले गए. मतगणना की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जा रही है. मतगणना केंद्रों पर क्लोज सर्किट सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें: इमामगंज से मांझी की बहू आगे, रामगढ़ से जगदानंद के बेटे पिछड़े


राज्य में सरकार बनाने के लिए बहुमत का न्यूनतम आंकड़ा 41 है. जिस गठबंधन या पार्टी के पास यह संख्या होगी, उसे सरकार बनाने का मौका मिलेगा. वर्ष 2019 में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाले झामुमो-कांग्रेस-राजद के गठबंधन ने 47 सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी. इस बार चुनाव में एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच मुकाबला है. एनडीए की ओर से भाजपा 68, आजसू पार्टी 10, जदयू 2 और लोजपा (आर) एक सीट पर चुनाव लड़ी है.


दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक की ओर से झामुमो ने 43, कांग्रेस ने 30, राजद ने 6 और सीपीआई एमएल ने 4 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. इन सीटों विश्रामपुर, छतरपुर और धनवार में इस गठबंधन की पार्टियों के बीच दोस्ताना मुकाबला है.


इनपुट - आईएएनएस


झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!