Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड विधानसभा चुनावों के रुझानों में जेएमएम के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक को प्रचंड बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों में इंडिया ब्लॉक में शामिल जेएमएम को 30, कांग्रेस को 13, राजद को 5 और सीपीआईएम को एक सीट पर आगे चल रही है. तो वहीं एनडीए खेमे से बीजेपी को बीजेपी 26, आजसू 2 और लोजपा-रामविलास एक सीट पर आगे चल रही है. रुझानों में चंपई सोरेन सहित बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं. यह सिर्फ रुझान हैं, लेकिन अगर नतीजे ऐसे ही रहे तो एक बार फिर से हेमंत सोरेन सरकार की वापसी हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुझानों से साफ जाहिर है कि पश्चिम बंगाल की तरह झारखंड में भी बीजेपी का बांग्लादेशी घुसपैठियों वाला मुद्दा नहीं चला है. 'झारखंड फतह' के लिए बीजेपी के प्रदेश स्तरीय नेताओं से लेकर केंद्रीय नेतृत्व तक ने खूब पसीना बहाया है. चुनाव ऐलान के करीब 6 महीने पहले पार्टी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश चुनाव प्रभारी और असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को सह चुनाव प्रभारी नियुक्त किया था. दोनों नेता तत्काल प्रभाव से मैदान में उतर गए थे. हिमंता बिस्वा सरमा तो अपना राज्य छोड़कर झारखंड में ही जम गए थे. वह सप्ताह में करीब एक बार झारखंड जरूर आते थे.


ये भी पढ़ें- BJP का 'बंटोगे तो कटोगे' और 'एक हैं तो सेफ हैं' का नारा झारखंड में नहीं चला


हिमंता बिस्वा सरमा ने बांग्लादेशी घुसपैठ को बड़ा मुद्दा बनाकर वोटों का ध्रुवीकरण करने की पूरी कोशिश की गई थी. लेकिन झारखंड की जनता को यह मुद्दा रास नहीं आया. रुझानों से साफ है कि हेमंत सोरेन को मइया योजना का लाभ मिल रहा है. सीएम हेमंत सोरेन ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक एक दिन पहले मइया योजना में भत्ते को बढ़ाकर 1000 रुपये महीना कर दिया था. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए इस योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है. इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं को मिलता है. इस बार पुरुषों के मुकाबले महिला वोटरों ने जमकर मतदान किया था. इससे साफ है कि हेमंत सोरेन को महिलाओं ने बचा लिया है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!