Jharkhand Election Result: लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि, परिणाम की समीक्षा करेंगे: बाबूलाल मरांडी
Jharkhand Election Result 2024: बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित है.
रांची: Jharkhand Election Result 2024: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हेमंत सोरेन और उनकी पार्टी को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह चुनाव परिणाम अप्रत्याशित है, लेकिन लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि है. हम जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा इन परिणामों की गहन समीक्षा करेगी.
भाजपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र राय ने प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि हम अपने वादों के साथ जनता के बीच गए. जनता ने जो फैसला दिया है, हम उसका स्वागत करते हैं. हेमंत सोरेन जी को बधाई देते हैं, जो इंडी गठबंधन का नेतृत्व करने वाले नेता हैं. उनको जनता का समर्थन मिला है. भारतीय जनता पार्टी की ओर से उन्हें बहुत-बहुत बधाई. इस उम्मीद के साथ कि जनता से उन्होंने जो वायदे किए हैं, 2019 की तरह भूल नहीं जाएंगे.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Election Result: झारखंड में ‘मंईयां’ के आशीर्वाद से हेमंत हुए मालामाल, कल्पना के स्टारडम का भी चला जादू
उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी सौंपी है. झारखंड के हर विधानसभा क्षेत्र में जनता का जो सहयोग मिला, इसके लिए मैं जनता को नमन करता हूं. उनका आदेश स्वीकार करता हूं. उन्होंने आगे कहा कि झारखंड के जो परिणाम हैं, उसकी हम समीक्षा करेंगे. चिंतन करेंगे. मंथन करेंगे. फिर भी दोहराएंगे कि झारखंड को हमने बनाया है, तो झारखंड के हितों की रक्षा करने के लिए विपक्ष के रूप में भाजपा की जो भूमिका होगी, उसे सशक्त तौर पर निभाएंगे. जनता के साथ कोई खिलवाड़ ना हो, उनके अधिकार का हनन न हो, इस पर हमारी निगाहें रहेगी. हम सचेत रहेंगे.
उन्होंने कहा कि इसी चुनाव के साथ महाराष्ट्र में भी चुनाव संपन्न हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महायुति के रूप में चुनाव लड़ा था. 288 विधानसभा सीट में 228 की अप्रत्याशित बढ़त के साथ वहां की जनता ने भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन का सहयोग किया है. सरकार बनाने का मौका दिया है. महाराष्ट्र की जीत पर हमें खुशी है.
इनपुट- आईएएनएस के साथ
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!